25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम की पैड़ी में पानी की बहाव से नवनिर्मित रैप टूटा

सीएम योगी के निरीक्षण को लेकर तैयार किया गया था रैप, लापरवाही के कारण टूटा

3 min read
Google source verification
राम की पैड़ी में पानी की बहाव से नवनिर्मित रैप टूटा

राम की पैड़ी में पानी की बहाव से नवनिर्मित रैप टूटा

अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार विकास के लिए प्रयासरत हैं मुख्यमंत्री बनने के बाद से दो दर्जन से ज्यादा बार मुख्यमंत्री अयोध्या चुके हैं और रामलला के मंदिर निर्माण की शुरुआत होने के बाद से मुख्यमंत्री ने अयोध्या के विकास की बागडोर स्वयं अपने हाथों में ले रखी है इसी का परिणाम रहा कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर थे और उन्होंने अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मातहत उनकी ही साख को बट्टा लगाने पर तुले हुए हैं ताजा मामला राम की पैड़ी पर हाल में बने हुए प्लेटफार्म का है मुख्यमंत्री के दौरे से पूर्व ही राम की पैड़ी पर से प्लेटफार्म पर जलधारा को लाने के लिए स्लोप बनाया गया था जिसमें मुख्यमंत्री को कल समीक्षा बैठक के दरमियान प्रेजेंटेशन भी दिखाई गई और अब मुख्यमंत्री के जाने से पहले ही जलधारा में बह गया बचा है तो मात्र लोहे की सलाखें प्लेटफॉर्म देख कर के संत चौक गए यह किस तरीके का विकास हो रहा है अयोध्या में राम की पैड़ी के नाम पर अधिकारियों की बंदरबांट सामने आ गई इसके लिए जब अधिकारियों से बात करना चाहा तो अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना किया लेकिन इस घटना के बाद से अयोध्या के संतों में खासा रोष है संत समाज मुख्यमंत्री की साख को बट्टा लगाने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं हनुमानगढ़ी से जुड़े हुए महंत राजू दास ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अयोध्या में राम की पैड़ी पर चल रहे भ्रष्टाचार पर शिकायत दर्ज कराएंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम की पैड़ी को संपूर्ण विश्व के पटल पर स्थापित किया है अयोध्या में दिव्य दीपोत्सव मनाया गया और कई कीर्तिमान इस दीपोत्सव में स्थापित हुए राम की पैड़ी पर पर्यटक अयोध्या आने के बाद सबसे पहले जाना पसंद करते हैं क्योंकि दीपोत्सव स्थल का मनोरम दृश्य और अयोध्या में राम की पैड़ी हर की पैड़ी के तर्ज पर बनाई जा रही है राम की पैड़ी फेस टू का काम भी खत्म हो चुका है लेकिन फेस वन में बने राम की पैड़ी पर प्लेटफार्म पर सरयू की जलधारा जब पंप के माध्यम से छोड़ी गई तो प्लेटफार्म पानी में बह गया और सूत्रों की माने तो महज चंद दिन 1 हफ्ते के अंदर ही इस प्लेटफार्म का निर्माण हुआ था जिसमें भ्रष्टाचार सामने आ गया संत समाज नाराजगी व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि राम की पैड़ी ठेकेदार और भ्रष्टाचारियों के लिए कुबेर का खजाना हो गई है सरकार के द्वारा पर्याप्त बजट दिया जा रहा है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि राम की पैड़ी पर जो कार्य हो रहा है वह घटिया स्तर का है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से मेरी मांग है की जांच होनी चाहिए और इसमें जांच कमेटी में पार्टी के भी कुछ विश्वसनीय व्यक्तियों को शामिल किया जाना चाहिए जिससे कि दोषियों खिलाफ कार्रवाई हो क्योंकि ब्यूरोक्रेसी के द्वारा हमेशा ठेकेदारों का सपोर्ट किया जाता है राम की पैड़ी पर किए जा रहे कार्य का स्तर बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है इस तरह के कार्य से सरकार की बदनामी हो रही है मेरी मांग है कि इसकी बाकायदा जांच की जाए और स्वयं भी जल्द ही मिलकर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से इसकी शिकायत दर्ज कराऊंगा

तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर राम की पैड़ी पर पानी छोड़ा गया और मुख्यमंत्री के जाते ही दूसरे दिन प्लेटफार्म से सीमेंट और कंक्रीट निकल कर बाहर आ गए किस तरह से बनाया गया और किस इंजीनियर ने बनाया यह जांच का विषय है जनता के पैसे का दुरुपयोग हुआ है जनता के खून पसीने का पैसा है संत समाज ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि मोदी और योगी के राज में यदि देश भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हुआ तो फिर कभी नहीं होगा जब भी किसी का आगमन होता है तो चंद घंटों के लिए व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर दी जाती हैं फिर गंदगी का अंबार नजर आता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाग भारत भ्रष्टाचार से मुक्त हो इसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए एक ही काम में कई बार इन्वेस्ट करना गलत है ऐसी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग