NHI: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने पहले अयोध्या से गोंडा तक इस मार्ग 6 लेन बनाने का निर्णय लिया था। लेकिन यह सड़क का बलरामपुर तक सिक्स लेन बनेगी। जिससे नेपाल से अयोध्या तक रास्ता सुगम हो जाएगा।
NHI: अयोध्या से गोंडा होते हुए बलरामपुर तक अब छह लेन की चौड़ी और आधुनिक सड़क बनेगी। यह हाईवे न सिर्फ अयोध्या के श्रीराम मंदिर पहुंचने वालों के लिए यात्रा को सुगम बनाएगा। बल्कि इसे गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे से जोड़ने की भी योजना है। इससे पूर्वांचल और नेपाल के श्रद्धालुओं को बड़ा फायदा मिलेगा।
NHI: अयोध्या-गोंडा-बलरामपुर मार्ग महज टू लेन का है। और डिवाइडर तक नहीं है। जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे और खराब हालत से सफर करने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रामलला के मंदिर के निर्माण के बाद नेपाल से लेकर पूर्वांचल तक से श्रद्धालु बड़ी संख्या में इसी मार्ग से अयोध्या पहुंचते हैं। जिससे इस सड़क पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
इन्हीं सबको देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने पहले अयोध्या से गोंडा तक इस मार्ग को छह लेन में तब्दील करने की कार्ययोजना बनाई थी। अब इस योजना को आगे बढ़ाते हुए बलरामपुर तक सड़क चौड़ी करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।
एनएचएआई के अयोध्या खंड के अधिशासी अभियंता एसके मिश्र के अनुसार, छह लेन सड़क के लिए करीब 90 मीटर चौड़ाई तक भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इसके बाद करीब 30 से 40 मीटर चौड़ी डिवाइडरयुक्त सड़क का निर्माण कराया जाएगा। कार्ययोजना को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है। और मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी।