23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या मस्जिद निर्माण में अड़ंगा लगाने वाली दाेनाें बहनाें के दावे काे प्रशासन ने नकारा

दिल्ली की रहने वाली दो बहनों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए किया था जमीन पर अपना दावा। अब प्रशासन काेर्ट में रखेगा अपना पक्ष, दाेनाें बहनाें के दावे काे प्रशासन काे नकारा

3 min read
Google source verification
दो बहनों ने अयोध्या मस्जिद की जमीन को लेकर खड़ा किया नया बखेड़ा, पहुंची कोर्ट

दो बहनों ने अयोध्या मस्जिद की जमीन को लेकर खड़ा किया नया बखेड़ा, पहुंची कोर्ट

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या ( ayodhya news ) सुप्रीम कोर्ट के निर्देश (Suprim Court Order ) पर सुन्नी वक्फ बोर्ड को सरकार ( UP government ) ने धन्नीपुर गांव में जो पांच एकड़ जमीन दी थी उस जमीन के कुछ हिस्से पर दिल्ली की दो बहनों ने अपना हक जताते हुए हाईकोर्ट ( lucknow high court news ) में याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर अपना पक्ष रखते हुए प्रशासन ने दोनों बहनों के दावे को सिरे से नकारते हुए कहा है कि मस्जिद निर्माण में कोई अड़ंगा नहीं है। दोनों बहन जिस जमीन पर अपना हक जता रही है वह जमीन किसी अन्य गांव में है।


ये है पूरा मामला
धन्नीपुर गांव में प्रस्तावित मस्जिद निर्माण के लिए आवंटित की गई जमीन पर दो बहनों ने अपना हक जताया था। दोनों बहनों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी। अब इसी याचिका पर प्रशासन ने अपना जवाब तैयार करते हुए कहा है कि दोनों बहनों ने जिस जमीन पर अपना मालिकाना हक जताया है वह जमीन धन्नीपुर की ना होकर शेरपुर जाफर गांव की है। प्रशासन का कहना है कि सुनवाई के दिन इसके साक्ष्य न्यायालय के समक्ष पेश किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Gold price जबरदस्त गिरावट के साथ छह दिन में 3500 रुपये सस्ता हुआ साेना, जानिए वजह

दरअसल राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया था उसके बाद अयोध्या में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए सरकार की ओर से धनीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन दी गई थी 26 जनवरी को मस्जिद बनाने वाली इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने यहां पौधारोपण करते हुए ध्वजारोहण किया था और निर्माण की शुरुआत कराई थी। इसी बीच दोनों बहनों ने हाई कोर्ट में एक वाद दायर कर दिया जिसमें उन्होंने दावा किया कि जमीन उनकी है लेकिन बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राजेश कुमार पांडे ने स्पष्ट करते हुए बताया कि धनीपुर में आवंटित जमीन विवादित नहीं है उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली की दो महिलाएं जिस जमीन पर अपना हक जता रही हैं वह जमीन धन्नीपुर की ना होकर शेरपुर जाफर गांव की है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके पूरे प्रमाण प्रशासन के पास है जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


जानिए कौन है दोनों बहनें
दिल्ली की रहने वाली रानी कपूर पंजाबी और रमा रानी पंजाबी दोनों बहने हैं। बुधवार को इन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी। याचिका में उन्होंने कहा था कि उनके माता-पिता हिंदुस्तान पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान पंजाब से भारत आए थे। जब वह फैजाबाद यानी अयोध्या पहुंचे तो यहीं पर बस गए थे। बाद में उनके पिता को नजूल विभाग में नौकरी भी मिली थी। दोनों बहनों ने बताया कि उनके पिता ज्ञान चंद्र पंजाबी को उस समय 1560 में मिलते थे। बताया की पांच साल के लिए धन्नीपुर गांव में लगभग 28 एकड़ जमीन का पट्टा भी उन्हें दिया गया था। दोनों बहनों के अनुसार जिस जमीन का पट्टा उन्हें मिला था बाद में वह जमीन उनके पिता के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हो गई थी हालांकि 1998 में एसडीएम ने उनका नाम रिकॉर्ड से हटा दिया था। दोनों बहनों का कहना है कि एसडीएम के आदेश के खिलाफ उनकी मां ने लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी। बाद में एडिशनल कमिश्नर ने उनके पक्ष में फैसला दिया, यह अलग बात है कि चकबंदी के समय एक बार फिर से इस जमीन पर विवाद हो गया था। तब बंदोबस्त अधिकारी के सामने केस दायर किया गया। इस पर फैसला होना अभी बाकी है। याचिकाकर्ता की मानें तो सरकार ने इसी जमीन का 5 एकड़ हिस्सा सुन्नी वक्फ बोर्ड को दिया है और सरकार के इसी फैसले के खिलाफ उन्होंने हाई कोर्ट में वाद दायर किया है। अब प्रशासन ने हक जताने वाली दोनों बहनों के दावे को नकार दिया है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग