17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 महीने के बाद राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी मस्जिद के लिए नही पड सकी नींव, वजह जानकर चौक जाएँगे आप

9 नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या से 25 किलोमीटर दूर स्थित धनीपुर में मुस्लिम पक्ष के लोगों को 5 एकड़ भूमि दिया गया जिस पर भव्य मस्जिद निर्माण के साथ हॉस्पिटल कम्युनिटी किचन व रिसर्च सेंटर का होगा निर्माण

2 min read
Google source verification
11 महीने के बाद राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी मस्जिद के लिए नही पड सकी नींव, वजह जानकर चौक जाएँगे आप

11 महीने के बाद राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी मस्जिद के लिए नही पड सकी नींव, वजह जानकर चौक जाएँगे आप

अयोध्या. भगवान श्री राम की भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और 11 महीने के बाद मंदिर उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी जाएगी लेकिन मस्जिद निर्माण के लिए अभी तक नींव निर्माण का कार्य भी नहीं शुरू हो सका है। दरअसल 9 नवंबर 2019, सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर आखिरी फैसला सुनाया। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन दी गई। मस्जिद निर्माण के साथ 200 शैया का अस्पताल, एक कम्युनिटी किचन और एक रिसर्च सेंटर निर्माण कराये जाने के लिए कई माह पूर्व अयोध्या विकास प्राधिकरण से स्वीकृति के लिए नक्शा जमा कर दिया गया है।

मस्जिद निर्माण के साथ कई और योजनाएं प्रस्तावित

इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य अरशद अफजाल ने जानकारी दी कि 5 एकड़ भूमि पर मस्जिद के साथ 3 इमारतें और बनाई जाएंगी जो हर धर्म के लोगों के लिए होगी जो सद्भाव पेश करेगी। जिसमें मस्जिद मेदांता की तर्ज पर 300 बेड का एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल भी बनाएगा। इस हॉस्पिटल में इलाज पूरी तरह फ्री रहेगा। दूसरा एक कम्युनिटी किचन भी बनाया जाएगा, जिसमें हर दिन 1000 से ज्यादा लोग खाना खा सकेंगे। ये सेवा भी पूरी तरह फ्री रहेगी। और तीसरा एक रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। इसमें ये पढ़ाया, सिखाया और बताया जाएगा कि राष्ट्र निर्माण में हिंदुस्तानी मुसलमान का कितना बड़ा योगदान है। इससे समाज में बढ़ रही नफरतें दूर होंगी।।

मस्जिद निर्माण के लिए मिली भूमि पर अड़चन

वही बताया कि अब पता चल रहा है कि जमीन पर बिल्डिंग ही नहीं बन सकती। और ना ही नक्शा पास हो सकता है यह जानकारी विकास प्राधिकरण के द्वारा उस समय दिया गया जब हम अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के पास सड़क चौड़ी करने का आवेदन लेकर गए। बताया गया कि मस्जिद वाली जमीन खेती के लिए है कंस्ट्रक्शन के लिए नहीं। उन्होंने हमसे लैंड यूज चेंज करने के लिए आवेदन करने के लिए कहा हमने 5 नवंबर, 2022 को आवेदन कर दिया है। उम्मीद है जल्द जमीन का नक्शा पास हो जाएगा। उसके अगले ही दिन निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग