
अयोध्या में अनवरत रामलीला मंचन पर ठंड का प्रकोप, कलाकारों के लिए भी नहीं मिल रही सुविधा
कड़ाके की ठंड में सरयू तट पर स्थित भजन संध्या स्थल संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा किए जा रहे अनवरत रामलीला का मंचन पर भी प्रभाव दिख रहा है। बड़ी संख्या में रामलीला को देखने वाले दर्शनार्थियों की संख्या अब नाम मात्र रह गया है। तो वही मंचन कर रहे कलाकारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
असुविधाओं के कारण रामलीला मंचन पर असर
अयोध्या शोध संस्थान के तत्वावधान में 2004 से चल रही अनवरत रामलीला कई बार व्यवधान आने पर बंद होती रही है। संस्थान प्रशासनिक अधिकारी राम तीरथ बताते हैं कि 22 मार्च 2020 को बंद हुई रामलीला का मंचन को फिर 2 अप्रैल 2022 से शुरू किया गया था। तुलसी स्मारक भवन का जीर्णोद्धार कार्य होने से हाईवे स्थित प्रेक्ष्यगृह में शुरू हुआ। और 5 सितंबर से आयोजन सरयू पर स्थित भजन संध्या स्थल में प्रारंभ किया गया है। लेकिन अभी इस स्थान पर कलाकारों के लिए पर्याप्त सुविधा को नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण आने वाले दर्शनार्थियों के लिए ही नहीं कलाकारों के लिए भी बड़ी समस्या खड़ी हो रही है।
दर्शकों और कलाकारों को लग रही ठंड
अयोध्या के सरयू तट स्थित बनी भजन संध्या स्थल पर खुले मैदान होने के कारण रामलीला मंचन को देखने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या अब समाप्त हो चुकी है। आज पास के ही कुछ लोग इस मंचन में घूमते दिखाई देते हैं। क्योंकि मंचन के दौरान खुला स्थान होने से लोगों को पर्याप्त ठंड लग रही है। इस स्थान पर ना ही अलाव की कोई व्यवस्था है। ना ही अन्य किसी प्रकार की सुविधा दी गई है। जिला प्रशासन व संस्कृत विभाग जल्द ही रामलीला मंचन के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई तो मंचन करने में भी बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।
Published on:
25 Dec 2022 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
