25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 करोड़ की लागत से बन रहा सबसे बड़ा पंचायत भवन, जहां लगेगी नागा साधुओं की पंचायत

अखिल भारतीय श्री पंच रामानंदी हनुमानगढ़ी अखाड़ा के पंचायत भवन निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन

less than 1 minute read
Google source verification
4 करोड़ की लागत से बन रहा सबसे बड़ा पंचायत भवन, जहां लगेगी नागा साधुओं की पंचायत

4 करोड़ की लागत से बन रहा सबसे बड़ा पंचायत भवन, जहां लगेगी नागा साधुओं की पंचायत

अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में सिद्व पीठ हनुमानगढ़ी अखिल भारतीय श्री पंच रामानंदीय निर्वाणी अखाड़ा पर चार पट्टियों की पंचायती व्यवस्था है। जिसमे सगरिया पट्टी, बसंतिया पट्टी, हरिद्वारी पट्टी, उज्जैनिया पट्टी है। अयोध्या में किसी भी बड़े निर्णय के लिए चारों पट्टियों के श्री महन्त के फैसले को ही सर्वोच्च माना जाता है। लेकिन अभी तक पंचायत की उचित व्यवस्था नही हो सका था। और अब 4 करोड़ की लागत से 30 हजार स्क्वायर फीट के पंचायत भवन का निर्माण कराये जाने के लिए आज हनुमान गढ़ी क्षेत्र में भूमि पूजन किया गया। इस दौरान हनुमान गढ़ी के गद्दीनशीन व चारों पट्टियों के श्री महंत मौजूद रहे।

52 एकड़ में स्थित है हनुमान गढ़ी

अयोध्या के 52 एकड़ में बने हनुमान गढ़ी के इमलिया बाग में हनुमान गढ़ी के गद्दी नशीन महंत प्रेम दास की अध्यक्षता में पूजन किया गया। प्रेम दास ने कहा कि बहु प्रतीक्षित भंडार गृह व पंचायत भवन का भूमि पूजन वैदिक आचार्यों ने विधिवत पूजन-अर्चन से कराया गया। दो मंजिला इस भवन का निर्माण 30 हजार स्क्वायर फीट में होगा।इसका निर्माण अखाड़ा परिषद द्वारा कराया जा रहा है।इस पंचायत भवन और भंडार गृह के बनने से अखाड़ा के सभी संत नागा साधु एक साथ बैठ सकते हैं। धार्मिक अनुष्ठान भी आसानी से हो सकेगा।

भूमि पूजन चारों श्री महंत की रही मौजूदगी

इस अवसर पर अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास, हरिद्वारी पट्टी के महंत मुरली दास, महंत राम बरन दास, महंत गौरीशंकर दास, महंत रामकुमार दास, जगदगुरु रामानुजाचार्य, डॉ राघवाचार्य, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य,,जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जन्मेजय शरण, मंगल भवन के महंत कृपालु महाराज, संजय दास, हेमंत दास, मणिराम दास, बजरंग दास सहित हनुमानगढ़ी के सभी नागा साधु समेत सैकड़ों संत महंत उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग