20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत और दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों को यादगार बनाएगी अयोध्या

अयोध्या के सरयू तट पर बनाया गया इंडोको कोरियाई पार्क संबंधों के याद में प्रदर्शित किया गया अयोध्या से दक्षिण कोरिया यात्रा का स्वरूप

2 min read
Google source verification
भारत और दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों को यादगार बनाएगी अयोध्या

भारत और दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों को यादगार बनाएगी अयोध्या

भारत और दक्षिण कोरिया के बीच के संबंधों को भी पूरी दुनिया देखेगी। जिसकेेे लिए अयोध्या के सरयू तट पर इंडो कोरियन पार्क तैैयार किया जा रहा है। जिसमें लगभग भारत सरकार के द्वारा 24 करोड़ की योजना से इस पार्क को तैयार किया गया है। जिसमें भारत और दक्षिण कोरिया के शैली को दर्शया जा रहा। अयोध्या मैं बनी या पार्क श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा माना जा रहा है कि आने वाले दीपोत्सव में इस पार्क को अयोध्या के नाम लोकार्पण भी कर दिया जाएगा।

भारत और दक्षिण कोरिया की शैली पर तैयार हुआ पार्क

अयोध्या की सरयू तट पर स्थित इंडियन कोरियाई पार्क जिसमें भारत और दक्षिण कोरिया के स्थापत्य कला का नमूना प्रदर्शित किया गया। जिसे भारत सरकार और दक्षिण कोरिया सरकार के संयुक्त उपक्रम से निर्माण किया गया है। इस योजना में भारत सरकार 24 करोड़ रुपये खर्च की है। तो वही कोरिया सरकार के द्वारा 8 करोड रुपए इस पार्क पर खर्च किए हैं। इस पार्क में कोरिया के आर्किटेक्ट के द्वारा किंग पवेलियन का निर्माण किया गया है जो दक्षिण कोरिया के राजा किंगशुरो का अपना प्रतीक है तो वहीं भारत सरकार की ओर से इस पार्क में क्वीन पवेलियन का निर्माण कराया गया है।

अयोध्या से दक्षिण कोरिया पहुंची थी महारानी हो

जिनके बारे में कहा जाता है कि अयोध्या की महारानी जो यहां से समुद्र के रास्ते कोरिया तक पहुंची और वहां कि राजा के साथ विवाह हुआ था उस ऐतिहासिक संबंधों को प्रदर्शित करने के लिए अयोध्या के सरयू तट पर किंग पवेलियन के सामने पार्क बनाया गया है और बीच में एक तालाब बनाया गया है जो समुद्र के प्रतीक ग्रुप में दर्शाया गया है जिसके ऊपर से एक सेतु का निर्माण हुआ किया गया है जो किंग पवेलियन को जोड़ता है वहीं दक्षिण कोरिया में माना जाता है कि किंगशुरो को लेकर माना जाता है कि वह दैवीय शक्ति से पैदा हुए थे जिसको लेकर इस पाठ में एक गोल्डन एग का भी निर्माण किया जा रहा है जिसमें दर्शाया जाएगा कि किंग सुरों की उत्पत्ति हुई थी इसके साथ ही एक ओपन है थिएटर का भी निर्माण किया गया है वही एक वैलनेस सेंटर का भी निर्माण किया गया है जिसमें योगा और व्यायाम किया जा सकेगा प्रदर्शनी के लिए बीच का तो वहीं इस पार्क को लेकर बनाएंगे बाहर की दीवारों को भी कोरियाई शैली पर तैयार किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग