19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामलला के दर्शन करने वाले यात्रियों को मिलेगा फैसिलिटी सेंटर की सुविधा, जाने पूरी योजना

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा परिसर में ही यात्री सुविधा केंद्र बनाए जाने पर कार्य किया गया शुरू 25000 यात्रियों के रुकने की होगी व्यवस्था

2 min read
Google source verification
रामलला के दर्शन करने वाले यात्रियों को मिलेगा फैसिलिटी सेंटर की सुविधा, जाने पूरी योजना

रामलला के दर्शन करने वाले यात्रियों को मिलेगा फैसिलिटी सेंटर की सुविधा, जाने पूरी योजना

राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण के साथ तीर्थयात्री केंद्र को स्थापित किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। एक बड़े भूभाग पर आधुनिक सुविधा एवं सुरक्षा के उपकरणों से युक्त तीर्थयात्री केंद्र को बनाए जाने के लिए नींव की खुदाई का कार्य प्रारंभ हो गया है। जहां पर 25000 श्रद्धालुओं के निशुल्क सामानों को रखने की सुविधा और व्यवस्था होगी। इसके साथ ही इस सुविधा केंद्र पर शौचालय, पेयजल, विश्राम करने की जगह के साथ परिसर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे।


एक साथ 25000 यात्रियों के सामान रखने की होगी व्यवस्था
राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री राम के दर्शन के लिए लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है।मंदिर निर्माण होने तक माना जा रहा है। कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में विभिन्न सुविधाओं से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को रामलला दर्शन के लिए उनके सामानों को रखने के लिए सुविधाओं को तैयार करना बेहद जरूरी बन गया था। इसके नाते श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अब श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिसर में ही यात्री सुविधा केंद्र को बनाए जाने का निर्णय लिया था। यह केंद्र राम जन्मभूमि परिसर और संपर्क मार्ग के बीच स्थापित किया जा रहा है।

यात्रियों को नहीं चुकानी सामान रखने की कीमत

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक आज दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने सामानों को रखने के लिए बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ रही है। जिसके नाते आने वाले श्रद्धालु एक ही स्थान पर अपने सामानों को रखे जाने के बाद दर्शन पूजन करेंगे। और फिर बाहर निकलते समय यात्री अपने सामान को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। वहीं जानकारी दी है कि परिसर लगभग 1 लाख यात्रियों के सामानों के रखने की व्यवस्था भविष्य में तैयार होगी। लेकिन उसके पहले अभी पहले चरण में 25000 यात्रियों के लिए एक सुविधा केंद्र को तैयार किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग