18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500 के नोट से गांधी को हटाकर लगाई राम की फोटो, सोशल मीडिया पर उठी नए नोट की मांग

सोशल मीडिया फेसबुक पर एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें गांधीजी की फोटो की जगह भगवांन श्री राम की फोटो लगाई गयी है। फोटो को शेयर करने के साथ ही हिंदू राष्ट्र में इसी तरह की करेंसी के प्रचलन की बात कही गयी है।

less than 1 minute read
Google source verification
hindu_rashtra.jpg

सोशल मीडिया फेसबुक पर एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें गांधीजी की फोटो की जगह भगवांन श्री राम की फोटो लगाई गयी है। फोटो को शेयर करने के साथ ही हिंदू राष्ट्र में इसी तरह की करेंसी के प्रचलन की बात कही गयी है। इसको लेकर कमेंट बॉक्स में यूजर के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। रवि कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘अरे भाई अभी मन्दिर बनने के बाद मतलब दो तीन साल का wait करिए ये भी होगा’

आपको बताते चलें कि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगा। इसके उद्घाटन समारोह के लिए विशेष पूजा आज यानी 16 जनवरी से ही शुरू हो रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूरी कर ली हैं।



17 जनवरी को भगवान रामलला की मूर्ति अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में प्रवेश करेगी। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह के यजमान होंगे। 21 जनवरी को PM मोदी अयोध्या पहुंचेंगे और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनेंगे। आपको बता दें कि मंदिर में विराजित होने वाले रामलला की मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग