17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान राम को करना था अपने पित्रों का श्राद्ध हनुमान जी गया से अयोध्या ले आये थे 16 पिंड

खबर के मुख्य बिंदु -- अयोध्या में पितृ पक्ष में भरतकुंड का विशेष महत्व है - अयोध्या के भरतकुण्ड नंदीग्राम गयापिंड का अपना अलग महत्व है - अयोध्या में इस पौराणिक स्थल पर भगवान राम ने किया था पिंड दान

2 min read
Google source verification
Pitra Paksh Pind Dan In Bharat Kund Ayodhya

भगवान राम को करना था अपने पित्रों का श्राद्ध हनुमान जी गया से अयोध्या ले आये थे 16 पिंड

अयोध्या :इन दिनों अपने पित्रों के प्रति श्रद्धा अर्पित करने का समय है | पितृपक्ष के मौके पर देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा है | ऐसे में हम आपको बता रहे हैं अयोध्या के उस पवित्र स्थान के बारे में जहां महाराजा राम ने अपने पितरों का पिंडदान किया था | अयोध्या में पितृ पक्ष में भरतकुंड का विशेष महत्व है। भरतकुंड में भगवान श्रीराम के अनुज भरत ने सिर्फ यहां तपस्या ही नहीं की थी बल्कि वनवास के बाद भगवान श्रीराम ने इसी भरतकुंड पर अपने पिता महराज दशरथ का श्राद्ध व तर्पण भी किया था।

ये भी पढ़ें - Big Breaking : इस बार दीपोत्सव में सिर्फ सरयू तट ही नहीं पूरी अयोध्या में जगह जगह होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद भव्य होगा आयोजन


अयोध्या के भरतकुण्ड नंदीग्राम गयापिंड का अपना अलग महत्व है। अपने पूर्वजों की आत्मा के शांति के लिए पितृपक्ष में बड़ी संख्या में लोग यहाँ आकर श्राद्ध करते है।ऐसी मान्यता है कि त्रेतायुग में भरत के आग्रह पर श्री राम ने अपनी पिता राजा दशरथ का श्राद यहीं किया था और हनुमान जी श्राद्ध के लिए गया से पूरी 16 विष्णु पद पिंडी उठा लाये थे जिसके बाद यही पर श्रीराम सहित चारों भाईयों के साथ पित्रात्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया।उसके बाद श्रीराम के आदेश पर हनुमान जी 1 पिण्डी यहाँ छोड़कर बाकी 15 पिंडी गया पहुचा आये। तब से लेकर बिना यहाँ आये, गया यात्रा का पुण्य नहीं मिलता और नंदीग्राम में पिण्डदान करने से पूर्वजो की आत्मा को शांति मिलती है। कहा जाता है कि अगर भरतकुंड में आपने पिंडदान नहीं किया तो आप का पिंडदान तर्पण नहीं माना जाएगा। इसी मान्यता को लेकर बिहार के गया जाने से पहले लोग अपने पूर्वजों को तर्पण के लिए भरतकुंड पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें - अयोध्या में इमरान खान का पुतला फूंका सिन्धी समाज का आरोप पाक में रहने वाले गैर मुस्लिमों का जबरन कराया जा रहा धर्म परिवर्तन


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग