
राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या को विकसित करने की योजना
अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। वही मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या को विकसित करने की योजना है जिसको लेकर 18 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही अयोध्या पहुंच सकते हैं।
राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है मंदिर निर्माण के लिए पहली एक रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच सकते हैं जिसकी तैयारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुरू कर दी है जिसको लेकर अयोध्या के जिलाधिकारी व पदेन सदस्य अनुज झा के आवास पर ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय, सदस्य अनिल मिश्रा व सुरक्षा अधिकारियों के साथ गुप्त बैठक की 2 घंटे से अधिक चली बैठक के बाद ट्रस्टी राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या को विकसित करने के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा अधिकारियों ने शुरू कर दी है अयोध्या मंडल के मंडल आयुक्त एमपी अग्रवाल कल रामजन्मभूमि के आसपास प्रस्तावित निर्माणाधीन विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें उत्तर रेलवे,लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, निर्माण निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग, सेतु निर्माण निगम,राजकीय निर्माण निगम,जल निगम, सरयू नहर खंड व पर्यटन विभाग के अधिकारियों व अभियंताओं को अपनी अपनी योजना से संबंधित प्रगति विवरण के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। यह बैठक राम मंदिर निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Published on:
16 Jun 2020 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
