
श्री राम मंदिर निर्माण देखने अयोध्या पहुंचे PM मोदी के भाई पंकज मोदी
अयोध्या. देश प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के भाई पंकज मोदी अयोध्या में भगवान श्री रामलला का दर्शन कर मंदिर निर्माण कार्य की जानकारी ली। दरसल आज श्री रामलला के दर्शन करने के लिए पंकज मोदी अयोध्या पहुंचे। जहाँ उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रमुख मंदिर हनुमानगढ़ी व कनक भवन में भी दर्शन पूजन कराया गया। वहीं इस यात्रा की गुप्त रखते हुए मीडिया से दूरी बनाई रखी।
2020 में पीएम मोदी ने रखी थी राम मंदिर की नींव
राम जन्म भूमि पर मंदिर का निर्माण हो रहा है। 5 अगस्त 2020 में मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन तथा उसके बाद से मंदिर निर्माण का कार्य लगातार प्रगति पर है। आज वर्तमान में मंदिर के नींव निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। वहीं अब राफ्ट निर्माण के बाद मंदिर के फर्श को तैयार किया जाएगा। जिसको देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी दूसरी बार अयोध्या पहुंचे जहां रामलला के दर्शन के बाद मंदिर निर्माण को भी देखा।
गुप्त रूप से अयोध्या पहुंचे पंकज मोदी
हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने बताया कि आज पंकज मोदी ने हनुमान गढ़ी पर दर्शन पूजन कर देश सुरक्षा और उन्नति के लिए आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गुप्त रूप से कई बार पंकज मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। और अयोध्या के प्रसाद को अपनी माता हीराबेन मोदी तक पहुंचाते हैं। 2 वर्षों से कोरोना महामारी व आतंकवादियों से देश को सुरक्षित रखने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी उनकी सुरक्षा के लिए धार्मिक स्थलों पर पूजन अर्चन कर रहे हैं।
Published on:
24 Nov 2021 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
