
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने अमृत भारत और वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई। कुल आठ ट्रेनों में रवाना किया गया।
पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के बाद निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को रेलवे स्टेशन का मॉडल दिखाया। स्टेशन की सुविधाओं के बारे में उन्होंने पीएम को जानकारी दी। पीएम मोदी ने परिसर में भित्तिचित्र भी देखे।
अमृत भारत ट्रेन में बच्चों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन में स्कूली बच्चों से मुलाकात की। इसके अलावा सीतामढ़ी से आई महिलाओं, रक्सौल से आए श्रद्धालु से मिले। उनसे संवाद भी किया। अमृत भारत ट्रेन बनाने वाली आईएफएस चेन्नई के इंजीनियरों से भी बात की। छात्राओं ने पीएम मोदी को कविता सुनाई। सीतामढ़ी की महिलाओं ने मधुबनी पेंटिंग भेंट की। पीएम ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किय।
पीएम ने दिखाई ट्रेनों को हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी ने दो नई अमृत भारत ट्रेनों और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अयोध्या कार्यक्रम के दौरान अचानक एक निषाद परिवार से मिलने जा पहुंचे। धनीराम माझी परिवार से मिलकर प्रधानमंत्री ने उनको आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री के निषाद परिवार में पहुंचते ही मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई। चर्चा है कि प्रधानमंत्री अयोध्या में कुछ दलित परिवारों और अन्य लोगों से भी मिलेंगे।
Published on:
30 Dec 2023 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
