1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपोत्सव में पीएम मोदी के शामिल होने की संभावना, 19 अक्टूबर को सीएम तैयारियों का लेंगे जायजा

अयोध्या में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी हुई तेज, साकेत महाविद्यालय पर उतरेगा हेलीकॉप्टर

2 min read
Google source verification
दीपोत्सव में  पीएम मोदी के शामिल होने की संभावना, 19 अक्टूबर को सीएम तैयारियों का लेंगे जायजा

दीपोत्सव में पीएम मोदी के शामिल होने की संभावना, 19 अक्टूबर को सीएम तैयारियों का लेंगे जायजा

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम अयोध्या आगमन पर उनके स्वागत और राज तिलक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे छोड़ सकते हैं। फिलहाल अभी प्रधानमंत्री के आने की संभावनाएं ही जताई जा रही है। लेकिन छठे दीपोत्सव की तैयारी में जिला प्रशासन अचानक बड़े बदलाव कर दिए और अब एक वृहद स्तर पर सुरक्षा के तहत तैयारी शुरू की जा रही है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पुष्टि जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के द्वारा नहीं की जा रही है। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक उनके आने की संभावनाएं हो चुकी है यही कारण है कि जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में बड़े बदलाव भी कर चुके हैं।

दीपोत्सव की तैयारी में हुआ बदलाव

अयोध्या में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर उतरा। जिसके लिए साकेत महाविद्यालय में तैयार हो रही झांकियों को अब दूसरे स्थान रानोपाली क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन आरटीओ ऑफिस पर शिफ्ट किया गया है। इसके बाद बार राम जन्मभूमि परिसर भी पहुंच सकते हैं तो वह सरयू घाट स्थित राम कथा पार्क पर भगवान श्री राम के आगमन और उनके राजतिलक के आयोजन में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब सुरक्षा के नए इंतजामों के बीच तैयारियों का दौर शुरू कर दिया है मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री अयोध्या में लगभग 2 घंटे से अधिक समय रहेंगे। जिसको लेकर 19 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं।

प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वागत की तैयारी

प्रधानमंत्री के आने के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने भी संभावना जताई है उनके मुताबिक यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के आयोजन में शामिल होते हैं आयोजन अपने आप में और भव्य हो जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या के जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का दौर तेज कर दिया है बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के अयोध्या आने की बातें निकल कर सामने आई है। तो इस दौरान आयोजक साधु-संतों ने भी प्रधानमंत्री के आने पर उसका व्यक्त किया और कहा कि यदि प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचते हैं तो यह आयोजन देश और दुनिया के लिए अलैकिक होगा।