
Ayodhya: सोमवार 22 जनवरी को दोपहर 12.05 बजे से 12.55 के बीच रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होगा। इस शुभ अवसर का साक्षी बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं गर्भगृह में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी करीब साढ़े चार घंटे से अधिक समय तक वहां उपस्थित रहेंगे।
सुबह 10.30 पर उतरेगा पीएम का विमान
पीएम का विमान सुबह के साढ़े दस बजे के करीब अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेगा। अयोध्या के एयरपोर्ट का नामकरण रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किया गया है। यहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर के माध्यम से साकेत महाविद्यालय के हेलीपैड पर उतरेंगे। जहां से वह सड़क मार्ग से होते हुए दोपहर 11 बजे राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे।
50 मिनट चलेगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लगभग 50 मिनट तक चलेगा। इसका शुभ अवसर का साक्षी बनने के लिए 7 हजार से अधिक श्रेष्ठजन भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रमुख अतिथियों को संबोधित करेंगे। दोपहर दो से ढाई बजे के बीच पीएम उस कुबेर टीले पर जाएंगे। जिसके बारे में कहां जाता है कि यहां स्वयं कुबेर ने शिवलिंग की स्थापना की थी। इसी जगह पर जटायु की प्रतिमा भी स्थापित है।
13 हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात
महोत्सव और प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर अयोध्या में 11 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे एवं 13 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा रही है।
Published on:
22 Jan 2024 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
