22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 माह के बाद देश को राष्ट्र मंदिर के रूप में मिलेगा राम मंदिर, पीएम मोदी ही करेंगे उद्घाटन

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण की एक और तस्वीर की साझा

2 min read
Google source verification
मंदिर निर्माण की नई तस्वीर

मंदिर निर्माण की नई तस्वीर

देश को राष्ट्र मंदिर के रूप में भव्य राम मंदिर को समर्पित किया जाएगा यह दावा विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा कर रहे। उनका मानना है कि जहां आज देश को नया संसद भवन मिलने जा रहा है। वही राम मंदिर निर्माण का कार्य भी अब अंतिम चरण में चल रहा है।

ट्रस्ट ने जारी किया मंदिर निर्माण की नई तस्वीर

देश के नए संसद भवन के उद्घाटन के पहले राम मंदिर निर्माण की नई तस्वीर सामने आई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने टि्वटर हैंडल के माध्यम से तस्वीर को साझा किया है।

मंदिर की छत निर्माण का चल रहा कार्य

तस्वीर के माध्यम से बताया गया कि राम मंदिर के भूतल निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है और जल्द ही चल रहे छत निर्माण के कार्य को पूरा करने के बाद मंदिर के अंदर के अन्य कार्यों को भी पूरा करने का कार्य किया जाएगा।

अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की अहम बैठक

तो वहीं मंदिर के उद्घाटन की भी तैयारी शुरू हो गई है मंदिर निर्माण समिति और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक 29, 30 और 31 मई को बुलाई गई है जिसमें आगामी 7 माह के बाद जनवरी 2024 में भव्य मंदिर के उद्घाटन को लेकर मंथन किया जाएगा।

भव्य मंदिर उद्घाटन को देखेगी दुनिया

अयोध्या में बन रहे भगवान रामलला के भव्य मंदिर का उद्घाटन भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ही कराए जाने की तैयारी है। और इस दौरान पूरे देश दुनिया की नजर अयोध्या पर टिकी होगी।

समाज के लिए राष्ट्र मंदिर होगा राम मंदिर

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा का मानना है कि जहां संविधान का मंदिर बन रहा है वही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा जिसे हम राष्ट्र मंदिर कहते हैं यह सामाजिक समन्यवय का मंदिर होने वाला है।

नए संसद के बाद अब होगा राम मंदिर

वही कहा कि जहां एक तरफ पूरा समाज संपूर्ण राष्ट्र को जोड़ने के लिए और हर प्रकार के कार्यों को संपन्न करने के लिए संसद की ओर देखती है अपने संविधान की ओर देखती हैं ठीक उसी प्रकार से अपनी धार्मिक मान बिंदुओं के लिए लोग अपने ईस्ट की प्रार्थना करते हैं। और सभी लोगों का यह मनना है कि यह मंदिर राष्ट्र मंदिर है।