
त्रेता युग की कल्पना को विजन डॉक्यूमेंट से देखेंगे पीएम मोदी
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. अयोध्या सौदर्यीकरण योजना को लेकर तैयार विजन डॉक्यूमेंट पर मंथन किया जाएगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM MODI ) आज अयोध्या के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक करेंगे लगभग 11:00 बजे शुरू होगी बैठक में 13 सदस्य शामिल होंगे। जो इस पूरी योजना की जानकारी देंगे।
त्रेतायुग की कल्पना पर तैयार किया गया है विजन डाक्यूमेंट
भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ राम नगरी अयोध्या को भी नया रूप दिए जाने की योजना बनाई गई है इस योजना के तहत अयोध्या धार्मिक दृष्टि से पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगा सभी धार्मिक स्थलों को सजाने और संवारने के साथ कुंडों को धार्मिक स्वरूप दिया जाएगा। वही आने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिकता का भाव प्रकट हो उसके लिए मार्गों को भी धार्मिक वातावरण के तहत तैयार किया जाएगा। तो वहीं अयोध्या में प्रवेश के लिए त्रेता युग की तरह 9 द्वार बनाए जाने की योजना है। पर्यटकों अयोध्या आने पर पर्याप्त सुविधा के लिए योजना है। जिसके तहत भव्य अयोध्या की कल्पना को लेकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है।
PM की बैठक मे शामिल होंगे 13 लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या के इस योजना को लेकर तैयार किए गए विजन डॉक्यूमेंट को देखेंगे इसके साथ ही सभी योजनाओं को लेकर मंथन करेंगे जिसके लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह भी जुड़ेंगे। वही इस पूरी योजना को विस्तार से चीफ सेक्रेटरी के अलावा प्रमुख सचिव पर्यटन, अपर मुख्य सचिव नगर विकास समेत अन्य विभागों के सचिव के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह देंगे।
Published on:
26 Jun 2021 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
