scriptएक मई को अयोध्या आएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी पर रामलला से बनाये रहेंगे दूरी | PM Narendra Modi will come Ayodhya but will not visit Ram Janm Bhoomi | Patrika News
अयोध्या

एक मई को अयोध्या आएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी पर रामलला से बनाये रहेंगे दूरी

फैजाबाद और अम्बेडकर नगर संसदीय सीट के बीच मया बाज़ार में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम

अयोध्याApr 23, 2019 / 12:41 pm

अनूप कुमार

अयोध्या : देशभर में चल रहे लोकसभा चुनावों में तीसरे चरण का मतदान होने के साथ ही सत्ता का संघर्ष और गहराता जा रहा है | देश की सत्ता पर काबिज होने के लिए एनडीए और यूपीए के साथी दलों ने पूरी ताकत लगा दी है | एक तरफ यूपीए की ओर से राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के सभी बड़े लीडर बीते 5 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए मोदी सरकार को घेरने में लगे हैं | वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आवाम से एक बार फिर से 5 साल का मौका मांग रहे हैं | बिजली ,पानी ,सड़क, रोजगार, शिक्षा ,चिकित्सा भ्रष्टाचार और देश की सुरक्षा सहित कई मुद्दे हैं जिन पर साल 2019 का चुनाव लड़ा जा रहा है | लेकिन एक ऐसा मुद्दा भी है जो बीते दो दशक से अधिक समय से हर चुनाव में चर्चा का केंद्र तो होता है लेकिन उस मुद्दे का कोई हल नहीं हुआ और वह है अयोध्या में राम मंदिर का मामला | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से अयोध्या की सर जमी पर कदम रखने वाले हैं |
मंदिर मस्जिद के शोर के बीच हर चुनाव में दब जाती है अयोध्या की आवाज़,अयोध्या का दर्द अयोध्या के लोगों की जुबानी

फैजाबाद और अम्बेडकर नगर संसदीय सीट के बीच मया बाज़ार में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम
भाजपा के नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक 1 मई को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं और एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे | लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी अयोध्या जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे लेकिन राम नगरी की दहलीज में कदम नहीं रखेंगे | बल्कि अयोध्या और अंबेडकर नगर जिले की सीमा पर अंबेडकरनगर लोकसभा के मया बाजार मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे | बड़ा सवाल यही है की जब जरूरत पड़ने पर भाजपा के नेता राम नाम का जाप कर सकते हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी ने अभी तक अयोध्या से और रामलला से दूरी क्यों बनाए रखी है | आज तक कभी भी पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या नहीं आए जबकि पार्टी के अन्य बड़े नेता अयोध्या आकर रामलला का दर्शन कर चुके हैं | साल 2014 के चुनाव में भी पीएम मोदी फैजाबाद आ चुके हैं और जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं उस वक्त भी मंच पर लगे होर्डिंग में रामलला की तस्वीर तो लगी थी लेकिन पीएम मोदी के मुहं से रामलला का नाम नहीं निकला ,एक बार फिर मोदी अयोध्या की सीमा में तो आयेंगे लेकिन रामनगरी से उकी दूरी ही रहेगी |

Home / Ayodhya / एक मई को अयोध्या आएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी पर रामलला से बनाये रहेंगे दूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो