21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में व्यापार बना किन्नरों की दुआएं

अयोध्या जनपद में किन्नरों के वेश में नकली किन्नर बनकर कमा रही पैसा

2 min read
Google source verification
अयोध्या में व्यापार बना किन्नरों की दुआएं

अयोध्या में व्यापार बना किन्नरों की दुआएं

अयोध्या. नगर में किन्नरों के बीच लड़ाई का मामला अब आम हो गया है। क्योंकि किन्नरों के पेशों को व्यापार का रूप ले लिया है। नकली किन्नर बनकर लोगो से पैसे लेने का किया जा रहा है। और आये दिन नकली किन्नरों को पकड़े जाने का मामला भी सामने आता रहा है। आज भी इस मामले की जानकारी मिलने के बाद किन्नरों ने नकली किन्नर को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया है।

पैसा मिला तो दुआ नहीं तो मिलेगी बदुआ

अयोध्या शहर में नकली किन्नरों का बोलबाला है.कुछ युवक नकली किन्नर बन कर व्यवसाय कर रहे हैं, जिसके कारण उनकी पिटाई का भी मामला सामने आता रहता है। ऐसा ही एक मामला अयोध्या में सामने आया, जहां थाना महाराजगंज क्षेत्र के अंतर्गत चौकी पूरा बाजार के रसूलाबाद चौराहे के पास स्थित अभिषेक दूबे नाम का एक युवक किन्नर बनकर गॉव में जाकर लोगो से नेक के नाम पर राशि की वसूली करता था।और जब उसे रुपये नही मिलता था तो लोगो को बद्दुआ भी दे देता था।तो वही लोगो की बीच जाकर अपने आपको किन्नर समाज की मुखिया रही स्वर्गीय गुलशन बिंदु की बेटी बताया करता था।जब गॉव के ही एक घर वाले इससे परेशान हुए तभी इसकी सूचना स्वर्गीय गुलशन बिंदु की चेला किन्नर पिंकी मिश्रा को दी।सूचना मिलने के बाद किन्नर पिंकी मिश्रा अपने साथियों के साथ रसूलाबाद गॉव पहुँची जहां नकली किन्नर के वेश भूषा पहनकर में युवक को तत्काल वहाँ से अपने क्षेत्र लाकर कर कोतवाली नगर पुलिस के हवाले कर दिया।

पैसे के लिए नकली किन्नर बनकर घूम रहे युवक

वहीं पकड़े गए नकली किन्नर को लेकर किन्नर पिंकी मिश्रा ने कहा कि ये युवक नकली किन्नर बनकर लोगो को परेशान और उनसे लूट करता था।और लोगो से कहता था कि मै गुलशन बिंदु की बेटी हूँ।उन्होंने कहा कि मेरी गुरु पर दाग लगा रहा।इसलिए हम अपने गुरु पर दाग लगता नही देख सकते है।मेरी गुरु जी की बेईज्जती कर रहा था।अगर ये हमारे इलाके के बाजार में आता तो हम किन्नर समाज के लोग बदनाम होते।किन्नरों का आरोप है कि कुछ युवक महिलाओं के कपड़े पहन कर किन्नर बनकर बस्ती में जाते हैं, जबकि यह असली किन्नर नहीं हैं. ऐसे में उनकी नहीं, किन्नर समाज के लोगों की इज्जत खराब कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे नकली किन्नर जिनका कोई ठिकाना नहीं है. ये किसी भी घर में वारदात भी कर सकते हैं।वही कहा युवक बने नकली किन्नर को पुलिस के हवाले करके की कानूनी कार्यवाही की मांग की है।उन्होंने कहा कि उसे एक बार पहले भी किन्नर समाज के लोगों ने पकड़ा था परंतु सुधरने की बात पर उसे छोड़ दिया गया था।अभिषेक नौटंकी में काम करता था पर वहां रातभर मेहनत करने के बाद भी बहुत कम पैसे मिलते थे।और नकली किन्नर बनकर वह थोड़े समय में धौंस जमाकर समान सहित अच्छी रकम कमा लेता था।दरसअल रसूलाबाद में एक गांव मे महीनों से किन्नर की वेशभूषा पहनकर लोगों को करता था गुमराह। वह बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के तिवारी का पुरवा का अभिषेक दुबे रहने वाला है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग