17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deepotsav 2019 :  03 लाख 21 हजार दीपों से जगमगाएगी अयोध्या की दीवाली दो दिन पहले से शुरू हो जायेंगे कार्यक्रम

खबर के मुख्य बिंदु - - इस बार अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में बनेगा फिर से नया वर्ल्ड रिकार्ड - अयोध्या में 10 स्थानों पर होंगे भव्य रंगारंग कार्यक्रम और भजन संध्या - पेंटिंग प्रतियोगिता और मुखौटा धारण किये कलाकार बनेंगे ख़ास आकर्षण

2 min read
Google source verification
Deepotsav

Deepotsav

अयोध्या : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अयोध्या में मनाई जाने वाली दीवाली इस बार पिछले दो वर्षों से अधिक ख़ास होगी | इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम ( Deepotsav 2019 ) में 03 लाख 21 हजार से अधिक दीपक जगमगायेंगे | अयोध्या में 10 से अधिक प्रमुख स्थानो एवं मंदिरो में दो दिन पूर्व से सांस्कृतिक कार्यक्रम व रामलीला का आयोजन होगा , इस कार्यक्रम में विदेशी रामलीला, दीपोत्सव कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओ की सुरक्षा के साथ-साथ खाने पीने के लिए हाट लगाये जायेंगे |

ये भी पढ़ें - श्रद्धा से करें श्राद्ध : अयोध्या में इस पौराणिक स्थल पर भगवान राम ने किया था पिंड दान


प्रमुख सचिव पर्यटन, सांस्कृतिक उ0प्र0 शासन जितेन्द्र कुमार की माने तो इस बार दीपोत्सव में नया विश्व रिकार्ड/कीर्तिमान स्थापित होगा । उन्होंने आगे कहा कि ये सन्देश न जाये कि ये कार्यक्रम सिर्फ वीआईपी के लिए है आम जनमानस के प्रवेश पर कोई रोक कही नही हो यह सुनिश्चित किया जायेगा । इस बार भरत कुण्ड, दशरथ महल, गुप्तार घाट, कनक भवन, तुलसी उद्यान, साकेत डिग्रीकालेज, डोगरा मंदिर, दशरथ समाधि स्थल, आदि स्थानो पर भी इवेन्ट आयोजित कराने पर हुई चर्चा। दीपोत्सव कार्यक्रम के पूर्व रामकथा संग्राहालय में पेन्टिंग कम्पटीशन का होगा आयोजन, उन्होंने कहा मुखौटा धारण किये हुए कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जो एक अलग तरीके का आर्कषण होगा सूचना विभाग द्वारा लगाये गये 20 एलईडी वैन के माध्यम से अयोध्या व कार्यक्रम स्थल के आस-पास प्रमुख स्थानो पर दीपोत्सव कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण भजन संध्या स्थल पर भी लाइव प्रसारण हेतु बड़ी स्क्रीन लगाई जायेगी।

ये भी पढ़ें - Big Breaking : इस बार दीपोत्सव में सिर्फ सरयू तट ही नहीं पूरी अयोध्या में जगह जगह होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद भव्य होगा आयोजन


मुख्य कार्यक्रम रामकथा पार्क व राम की पैड़ी पर आयोजित होगा पूरी अयोध्या विश्व में आर्कषण का केन्द्र बनेगी । दीपोत्सव कार्यक्रम में हर प्रदेश के पर्यटन मंत्री को आमंत्रित किया जायेगा । पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी चैनलो हेतु जिला प्रशासन अनुरोध करेगा आईटीआई परिसर, साकेत डिग्री कालेज, बिड़ला मंदिर, तुलसी उद्यान, राम की पैड़ी, रामकथा पाकर्, क्वीन-हो पार्क, भजन संध्या स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है | इस बार का दीपोत्सव कार्यक्रम अन्य वर्षों की अपेक्षा और भव्य होगा |

ये भी पढ़ें - अयोध्या के गोपालपुर बिछिया इलाके में कई गाँवों के लोगों ने मिलकर उठाया ऐसा कदम की सरकार के दावों पर उठ गये सवाल


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग