
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी
अयोध्या में होंगें 10 लाख श्रद्धालु
प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे। कार्यक्रम में जल, थल, नभ से सुरक्षा की जाएगी, उम्मीद की जा रही है की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 10 लाख से ऊपर लोग शामिल होंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने किया भीड़ नियंत्रण पर मंथन
कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार ,डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी राजकरण नैय्यर व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से महासचिव चंपत राय व सदस्य अनिल मिश्र ने समारोह की तैयारी को लेकर आयुक्त शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक में चर्चा की गई। जिसमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुरक्षा से लेकर अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण पर मंथन किया गया।
योजना रचना पर कार्य की तैयारी
जनवरी 2024 में प्रस्तावित राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए राम मंदिर का निर्माण तेजी के साथ हो रहा है इसी के साथ समारोह की तैयारी को लेकर कवायद भी शुरू कर दी गई है, राम जन्मभूमि के लोकार्पण के समय आने वाले यात्रियों विशिष्ट अतिथियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित अन्य व्यवस्था और एक निश्चित कार्य योजना के तहत काम करने के लिए संबंधित लोगों को निर्देशित किया जा रहा है। होटल की बुकिंग से लेकर समारोह की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए जिला प्रशासन लगातार बैठके कर रहा है।
पीएमओ भी तैयारी बना रही नजर
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कोई कमी ना रह जाए इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लगातार पीएमओ से संपर्क बनाए हुए हैं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सबसे प्रमुख मुद्दा सुरक्षा को लेकर है क्योंकि इस समारोह में लाखों लोग अयोध्या पहुंचेंगे, उनकी सुरक्षा उनको सुविधा देना जिला प्रशासन के लिए चुनौती होगा, खासकर भीड़ नियंत्रण को लेकर रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था जिला प्रशासन के फोकस में है, डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लगातार ट्रस्ट के साथ बैठके हो रही है, मुख्य मुद्दा है भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रूट डायवर्जन और उनके लिए पार्किंग की व्यवस्था।
Published on:
25 Aug 2023 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
