18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरु पूर्णिमा पर्व पर श्री रामकिंकर सम्मान से सम्मानित हुई तीन प्रमुख हस्तियां 

रामायणम् की अध्यक्षा एवं युग तुलसी की मानस पुत्री मंदाकिनी रामकिंकर ने शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र के साथ यह सम्मान प्रदान किया।

2 min read
Google source verification

image

Akansha Singh

Jul 19, 2016

ayodhya

ayodhya

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या के रामघाट क्षेत्र स्थित गुरु पीठ रामायणं आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित राम किंकर सम्मान समारोह में औषधि निर्माण के क्षेत्र में फार्मेसी शाखा के अंतर्गत एम फार्मा एवं पीएचडी की उपाधि अर्जित करने के साथ कामनवेल्थ छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत लंदन विश्वविद्यालय इंग्लैंड से डाक्टरेट उपाधि अर्जित करने वाले प्रोफेसर सुरेश प्रसाद व्यास और 700 से ज्यादा नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान चलाकर 60 हजार से ज्यादा लोगों को नशा से मुक्ति दिलाने वाले पद्मभूषण नारायण सिंह और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए अवध विश्वविद्यालय के कुलपति जीसीआर जायसवाल को श्री रामकिंकर सम्मान से विभूषित किया गया। रामायणम् की अध्यक्षा एवं युग तुलसी की मानस पुत्री मंदाकिनी रामकिंकर ने शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र के साथ यह सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर पं. रामकिंकर के चार पुस्तकों का लोकार्पण किया गया।

ayodhya

हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के मौके पेर आयोजित होता है महोत्सव

गुरु पूर्णिमा पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित इस समारोह में श्रीराम किंकर के साहित्य शिवतत्व, प्रेम मूर्ति भरत, अंतर्दर्पण एवं श्रीराम गीता का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान आश्रम की अध्यक्षा सुश्री मंदाकिनी ने कहा कि, समारोह में सुरेश प्रसाद, नारायण सिंह व जीसीआर जायसवाल जैसी विभूतियों को यह सम्मान देकर रामायणम् स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने सम्मानित विभूतियों की सेवा एवं उनके सरोकार का जिक्र करते हुए याद दिलाया कि, सच्चा भक्त वह है, जिसकी वेदना संवेदना में परिणत हो जाय और यही रामराज्य की आधार शिला है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दिवंगत गुरु श्री राम किंकर जी के भक्त अनुयायी मौजूद रहे।


ayodhya

ये भी पढ़ें

image