
अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में 4 प्रोफेसरों ने पी लिया केमिकल, एक प्रोफेसर की हालत गम्भीर
अयोध्या. साकेत महाविद्यालय में 4 शिक्षकों को पानी में केमिकल पदार्थ पिला दिया गाय। जिसके बाद एक शिक्षक की हालात गम्भीर बनी हुई है। जिनका इलाज लखनऊ भेज गया है। वहीं तीन शिक्षकों को भी काफी नुकसान हुआ। मुह में छाले व पेट मे जलन कज शिकायत बनी हुई है। दरसल 15 जून को एक ।महाविद्यालय में परिक्षा के दौरान चपरासी चन्द्र प्रकाश से पानी मांगा जिसके पीते ही शिक्षकों के मुंह में जलन होने लगी जिसके बाद शिक्षकों ने तुरंत पानी उगल दिया। उनके मुताबिक पानी से धुआं उठता देख शिक्षक चिंतित हुए और उन्होंने इसकी शिकायत महाविद्यालय प्रशासन से की महाविद्यालय प्रशासन ने जांच कमेटी बैठा कर जांच शुरू कर दी है पुलिस भी तफ्तीश के लिए महाविद्यालय पहुंच चुकी है संदिग्ध परिस्थितियों में पानी में मिले केमिकल को लेकर के संबंधित चपरासी से पूछताछ की जा रही है साथ ही महाविद्यालय प्रशासन भी इस पूरी घटना पर टीम गठित कर जांच की बात कह रहा है।
महाविद्यालय के 4 प्रोफेसर पी गए केमिकल
अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं परीक्षाओं को संपन्न कराने के बाद 4 प्रोफेसर डॉक्टर सुधीर राय,डॉ अशोक राय,डॉ जन्मेजय तिवारी,डॉ मुजफ्फर मेहंदी परीक्षा ड्यूटी कर रहे थे। परीक्षा के दौरान प्रोफेसर चपरासी चंद्रप्रकाश से रोज की तरह पानी मांगा था। लेकिन शिक्षकों ने जैसे ही पानी का घूँट लिया उन्हें इस बात का आभास हो गया कि पानी नहीं है जिसके बाद आनन-फानन में प्रोफेसरों श्री राम अस्पताल पहुंचे जहां से उन्हें दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज भेजा गया मेडिकल कॉलेज में एंडोस्कोपी कराई गई जिसमें सभी शिक्षकों को मुंह में छाले और आहार नाल में बर्निग की बात सामने आई है लॉ विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ अशोक राय की स्थिति ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद उन्हें लखनऊ इलाज के लिए भेजा गया है।
चपरासी के द्वारा दिए गए पानी में निकला केमिकल
साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभय सिंह ने बताया कि घटना जांच का विषय है अध्यापकों ने पानी पीते के साथ शिकायत दर्ज कराई थी उनको मुंह में तकलीफ हो रही है चपरासी से पानी मांगा गया और चपरासी ने ही पानी ला कर दिया बचे हुए पानी को वॉश बेसिन में डाला गया जिसके बाद वॉश बेसिन में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं हुई पानी पिलाने वाले चपरासी को विभागीय नोटिस दी गई है हालांकि महाविद्यालय के प्राचार्य अभय सिंह इसको साजिश नहीं मानते उनका कहना है कि यह मानवीय भूल है महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि एक जांच समिति का गठन किया जा रही है और जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।
केमिकल वाले पानी से निकल रहा था धुँआ
अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर जनमेजय तिवारी ने बताया कि हम लोगों ने परीक्षाएं संपन्न कराकर ऑफिस पहुंचे मौजूद चपरासी से पानी पिलाने के लिए कहा चपरासी पानी लेकर आया जैसे ही पानी को मुंह में लिया गया वैसे ही कुछ साल्टी लगने लगा वाश बेसिन में जाकर उगल दिया कुल्ला करने के साथ ही देखा कि उसमें से धुआं निकल रहा है जैसे कि एसिड से धुआं निकलता है हमारे साथ 3 प्रोसेसर और थे जिसमें ला विभाग के डॉ अशोक राय को समस्या ज्यादा हुई वह वहीं पर गिर गए थोड़ी देर में 2 और प्रोफेसर जिन को दिक्कत हो रही थी वह दूध पीने के लिए जाने लगे प्रोफेसरों का कहना था कि एसिड का काट दूध है जिसके बाद हम भी गये और दूध पिया प्रोफेसर अशोक राय की तबीयत ज्यादा बिगड़ी हम लोगों ने अगले दिन दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में एंडोस्कोपी करायी अंग्रेजी विभाग के शिक्षक जन्मेजय तिवारी ने बताया कि मेरे पूरे मुंह में छाले हैं अशोक राय को समस्या ज्यादा हुई थी लेकिन वह भी अब खतरे से बाहर हैं प्रोफेसर ने कहा कि यह घटना या साजिश यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा।
Published on:
17 Jun 2022 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
