17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक के खिलाफ : अयोध्या में पाक के खिलाफ फूटा गुस्सा इमरान खान का फूंका पुतला

खबर के मुख्य बिंदु - - पाक के सिंध प्रांत में रहने वाली हिन्दू युवती की हत्या के मामले को लेकर नाराज़गी - सिन्धी समाज का आरोप पाक में रहने वाले गैर मुस्लिमों का जबरन कराया जा रहा धर्म परिवर्तन - पाक पीएम का पुतला फूंका सिन्धी समाज ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
Protest Against Pakistan And Imran Khan In Ayodhya

पाक के खिलाफ : अयोध्या में पाक के खिलाफ फूटा गुस्सा इमरान खान का फूंका पुतला

अयोध्या : पाक में रहने वाले हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अयोध्या में पाकिस्तान के खिलाफ सिंधी समुदाय का जमकर गुस्सा फूटा। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर सिंधी समुदाय ने मौन जुलूस निकाला और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ-साथ पाकिस्तान के झंडे का भी पुतला फूंका। कहने को तो यह सिंधियों का मौन जुलूस था लेकिन जुलूस में पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए। सिंधी सेंट्रल समाज के मुखिया वरियल दास नानवानी की अगुवाई में सिंधी समाज का मौन जुलूस रामनगर कॉलोनी से निकलकर फतेहगंज चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के झंडे का पुतला फूंका। इस बीच सिंधी समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

ये भी पढ़ें - वूमेन पावर लाइन 1090 को और मजबूत करने के लिए अयोध्या पुलिस का नया प्रयोग


विरोध प्रदर्शन में शामिल सिंधी समाज का आरोप है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली युवती कराची में मेडिकल छात्रा थी जिसकी हॉस्टल में हत्या कर दी गई और फिर उसके बाद उसको आत्महत्या का रूप दिया गया। आरोप है कि सिंधी समाज की छात्रा को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला जा रहा था। यही नहीं सिंधी समाज के धर्मगुरु पर भी अत्याचार का आरोप है। पाकिस्तान मे अल्पसंख्यक हिंदुओं के धर्मस्थल पर भी तोड़फोड़ की गई जिसको लेकर आज सिंधी समाज ने मौन जुलूस निकालकर अपनी दुकानें भी बंद रखी। सिंधी समाज ने एसडीएम सदर अर्पित गुप्ता व सीओ सिटी अरविंद चौरसिया को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें - Big Breaking : इस बार दीपोत्सव में सिर्फ सरयू तट ही नहीं पूरी अयोध्या में जगह जगह होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद भव्य होगा आयोजन


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग