
पाक के खिलाफ : अयोध्या में पाक के खिलाफ फूटा गुस्सा इमरान खान का फूंका पुतला
अयोध्या : पाक में रहने वाले हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अयोध्या में पाकिस्तान के खिलाफ सिंधी समुदाय का जमकर गुस्सा फूटा। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर सिंधी समुदाय ने मौन जुलूस निकाला और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ-साथ पाकिस्तान के झंडे का भी पुतला फूंका। कहने को तो यह सिंधियों का मौन जुलूस था लेकिन जुलूस में पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए। सिंधी सेंट्रल समाज के मुखिया वरियल दास नानवानी की अगुवाई में सिंधी समाज का मौन जुलूस रामनगर कॉलोनी से निकलकर फतेहगंज चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के झंडे का पुतला फूंका। इस बीच सिंधी समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
विरोध प्रदर्शन में शामिल सिंधी समाज का आरोप है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली युवती कराची में मेडिकल छात्रा थी जिसकी हॉस्टल में हत्या कर दी गई और फिर उसके बाद उसको आत्महत्या का रूप दिया गया। आरोप है कि सिंधी समाज की छात्रा को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला जा रहा था। यही नहीं सिंधी समाज के धर्मगुरु पर भी अत्याचार का आरोप है। पाकिस्तान मे अल्पसंख्यक हिंदुओं के धर्मस्थल पर भी तोड़फोड़ की गई जिसको लेकर आज सिंधी समाज ने मौन जुलूस निकालकर अपनी दुकानें भी बंद रखी। सिंधी समाज ने एसडीएम सदर अर्पित गुप्ता व सीओ सिटी अरविंद चौरसिया को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Published on:
23 Sept 2019 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
