अयोध्या : विरोध प्रदर्शन में शामिल सिंधी समाज का आरोप है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली युवती कराची में मेडिकल छात्रा थी जिसकी हॉस्टल में हत्या कर दी गई और फिर उसके बाद उसको आत्महत्या का रूप दिया गया। आरोप है कि सिंधी समाज की छात्रा को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला जा रहा था। यही नहीं सिंधी समाज के धर्मगुरु पर भी अत्याचार का आरोप है। पाकिस्तान मे अल्पसंख्यक हिंदुओं के धर्मस्थल पर भी तोड़फोड़ की गई जिसको लेकर आज सिंधी समाज ने मौन जुलूस निकालकर अपनी दुकानें भी बंद रखी।