
प्रियंका गांधी के पहनावे पर राजू दास ने की टिप्पणी
अयोध्या. कर्नाटक में हिजाब मामले को लेकर प्रियंका गांधी समर्थन में बयान देने पर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने प्रियंका गांधी पर ही टिप्पणी किया है। राजू दास ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की चुनाव है तो प्रियंका गांधी सूट पहनी है नहीं तो यह भी जींस पहन कर घूमती थी। दरसल कर्नाटक में हीजाब का मामला अब अयोध्या तक पहुंच गया है उसको लेकर अयोध्या के साधु संत ने नाराजगी व्यक्त करते देश की संस्कृति और शिक्षा के मंदिर का अपमान बताया है।
हिजाब मामले में प्रियंका गांधी पर टिप्पणी
अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने हिजाब मामले को लेकर प्रियंका गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब मामले में प्रियंका गांधी का जिस प्रकार से बयान आया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा है कि लड़कियां चाहे स्कर्ट में घूमे या पिकनी में घूमे हम किसी के पहनावे का विरोध नहीं करते हैं। लेकिन विद्या के मंदिर को लेकर जिस प्रकार से राजनीतिक कर रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उस स्थान पर हिजाब मामले को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए था व शिक्षा का मंदिर है और संवैधानिक दायरे में जो स्कूल का नियम है उसका फॉलो हर बच्चों को करना चाहिए वहां कोई धार्मिक उन्माद ना फैलाकर पूरे देश में एक माहौल खड़ा किया जा रहा है इससे सावधान होने की जरूरत है तुम्हें प्रियंका गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप राजनीति मत करें इस मामले में कोई राजनीतिक रोटी न सीखे आज जब उत्तर प्रदेश का चुनाव आया तिलक लगा ली और सूट में आ गई नहीं तो आप भी जींस में घूमती थी।
विद्या के मंदिर में एक तरह का होना चाहिए यूनिफार्म
तो वहीं इस मामले को लेकर तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने भी शिक्षा के मंदिर के हिजाब के मामले को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उनके मुताबिक विद्यालय में एक यूनिफॉर्म होना चाहिए धर्म को देख कर कोई यूनिफार्म नहीं हो। अगर मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनकर जाएंगी तो हिंदू बच्चा भगवा पहन कर जाएगा आज तक कोई आतंकी संगठन जय श्री राम का नारा नहीं लगाया अल्लाह हू अकबर का नारा लगाते हुए तमाम आतंकी संगठन है। इसलिए शिक्षा के मंदिर में इस तरह का यूनिफॉर्म उचित नहीं होगा सभी बच्चों के अभिभावकों को भी चाहिए इस शिक्षा को धर्म और जाति से उठकर समझें और एक यूनिफॉर्म में ही स्कूलों में भेज।
Published on:
10 Feb 2022 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
