15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजू दास का विवादित बयान बाबरी के तर्ज पर ध्वस्त कर बनाएंगे 30 हजार मंदिर

1991 काला कानून समाप्त कर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने सरकार से धार्मिक स्वतंत्रता की उठाई मांग

2 min read
Google source verification
राजू दास का विवादित बयान बाबरी के तर्ज पर ध्वस्त कर बनाएंगे 30 हजार मंदिर

राजू दास का विवादित बयान बाबरी के तर्ज पर ध्वस्त कर बनाएंगे 30 हजार मंदिर

अयोध्या. बाबरी मस्जिद के बाद अब ज्ञानवापी को भी ध्वस्त करने की क्या बनेगी तैयारी दरसल हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने आज एक और दावा कर दिया है। कहना है कि कांग्रेस के द्वारा कुचक्र रच के 1991 का काला कानून के कारण धार्मिक आजादी भी नही मिल सकी है।

कांग्रेस ने कुचक्र रचकर बनाया था 1991 का कानून

हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि हिंदू जनमानस के साथ धोखा हुआ है जो 1991 में कांग्रेस के द्वारा कुचक्र रच के काला कानून जो सनातन धर्म के विरोध में बनाया गया। वह बहुत ही निंदनीय है। इसका पुरजोर विरोध और निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि पुनः भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बनी सरकार इस कानून में पुनः संशोधन करें। क्योंकि धर्म के आधार पर देश का बंटवारा होता है। जबकि इसके लिए एक धर्म के लोगों ने इसकी मांग की और उसे पूरा किया गया। इसके बाद भी सनातन धर्म के लोगों को न्याय नहीं मिला और ना ही हिंदुओं को धार्मिक आजादी मिली। आज देश की किसी भी मस्जिद की जांच करा लें। वह सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है। जिस पर हिंदू देवी-देवताओं के चिन्ह बने हुए है। इसलिए अब देश की सरकार को आगे आना चाहिए जिससे हम लोगों के धार्मिक स्वतंत्रता दी मिले।

देश में पुनः स्थापित करेंगे 30 हजार मंदिर


वही कहा कि 1991 में बने कानून में हमारे धर्म के लोगों का कोई विचार नहीं लिया गया ना ही हमारे लोगो को कहीं रखा गया। वह सिर्फ एक मजहब को खुश करने के लिए इस प्रकार के कानून बनाए गए। वही कहा कि राम मंदिर की तरह अब ऐसी कोई परिस्थिति ना तैयार की जाए जिससे हम लोगों को आगे आकर तोड़कर मंदिर बनाना पड़े। इसलिए सरकार ही नहीं मुस्लिम समाज के लोगों को भी आगे आकर आक्रांताओं के द्वारा तोड़े गए मंदिरों हमें शौंपने का कार्य करें। और आगे आकर उन्हें हमारा सहयोग करना चाहिए नहीं तो ऐसी परिस्थिति होगी कि जिस प्रकार से हमने बाबरी को ध्वस्त कर दिया उसी तरह देश के 30 हजार मस्जिदों को ध्वस्त कर मंदिर का निर्माण करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग