
राजू दास और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
अयोध्या के हनुमान भक्त और बागेश्वर धाम के हनुमान भक्त के साथ आने की खूब चर्चा हो रही है। दोनों को मानने वाले उनके अनुययियों में दोनों को श्रेष्ठ बताने की भी होड़ दिखी। लेकिन कई लोगों ने ये भी कहा कि दोनों के साथ आने का संयोग बड़ी मुश्किल से बना।
राजू दास ने इस मुलाकात के बारे में ट्विटर पर लिखा, "संत समागम… बागेश्वर धाम सरकार बुंदेलखंड के महाकुंभ में सनातन मंथन… परमपूज्य गोविंदगिरी जी महाराज परम पूज्या दीदी मां ऋतंभरा परम पूज्य चिदानंद मुनि परमपूज्य बालकदास जी महाराज पूज्य इंद्रेश उपाध्याय जी पूज्य दिव्यानन्द पूरी जी महाराज और देश के अनेक प्रख्यात संत ने संपूर्ण जनमानस।"
एक अन्य ट्वीट में राजू दास ने लिखा, "अब ऐसी फिल्में ज्यादा आने लगी है, जिससे अपनी संस्कृति, इतिहास, महापुरुषों के प्रति गौरव, वर्तमान स्थिति और भविष्य के भारत के लिए प्रेरणा मूवी देखने वालों को मिलती है। अब संस्कृति, इतिहास और महापुरुषों को अपमानित करने वाली फिल्में बनाने वालों की खैर नहीं। समाज जाग गया है।"
राजू दास ने कहा जब योगी सरकार ने प्रदेश के मदरसों पर काम करना शुरू किया तो कई लोगों ने चीख-पुकार शुरू कर दी। लेकिन यह शिक्षा का मंदिर है। इसे शिक्षा का मंदिर ही रहने दें।
अयोध्या की ताजा खबरें- Ayodhya News in Hindi
Published on:
08 Mar 2024 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
