18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजू दास का विवादित बयान- सानिया मिर्जा किससे हलाला कराएंगी, बेटे के बारे में कही ये बात

अयोध्या के महंत राजू दास ने खुले तौर पर ऐलान कर दिया है कि वह सानिया मिर्जा के बेटे को भारतीय नागरिकता देने की बात का भी पूरजोर विरोध करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
raju_das_and_sania_mirza

राजू दास का सानिया पर विवादित ट्वीट आया सामने।

अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को लेकर विवादित ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने सानिया मिर्जा की शादी, तलाक और उनके बच्चे के बारे में विवादित बयान दिया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "सानिया मिर्ज़ा ने किससे निकाह किया था। किससे तलाक़ हुआ, किससे हलाला करवाएगी और फिर क़िस गली को जाएगी। अपने को घंटा इन बातों से दूर दूर तक न कोई लेना देना न कोई इंटरेस्ट। मेरा सीधा सपाट वास्ता केवल एक बात से है सानिया मिर्ज़ा और उसके पाकिस्तानी नर से पैदा .... को किसी कीमत पर भारत की नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए। ये देश कोई यतीम खाना नहीं। किसी की भी अय्याशी के नतीजे हिंदुस्तान नहीं झेलेगा!

इससे पहले राजू दास पर सपा नेताओं के परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। दरअसल, कुछ दिन पहले राजू दास ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेके गए जूते को लेकर अखिलेश यादव पर जूते की पिटाई का बयान दिया था। इसके बाद जवाब में पवन पांडे का भी बयान आया था, जिसमें पवन पांडे ने भी राजू दास पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही एक गंभीर बीमारी से पीड़ित होने का भी आरोप लगाया था।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग