
राजू दास का सानिया पर विवादित ट्वीट आया सामने।
अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को लेकर विवादित ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने सानिया मिर्जा की शादी, तलाक और उनके बच्चे के बारे में विवादित बयान दिया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "सानिया मिर्ज़ा ने किससे निकाह किया था। किससे तलाक़ हुआ, किससे हलाला करवाएगी और फिर क़िस गली को जाएगी। अपने को घंटा इन बातों से दूर दूर तक न कोई लेना देना न कोई इंटरेस्ट। मेरा सीधा सपाट वास्ता केवल एक बात से है सानिया मिर्ज़ा और उसके पाकिस्तानी नर से पैदा .... को किसी कीमत पर भारत की नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए। ये देश कोई यतीम खाना नहीं। किसी की भी अय्याशी के नतीजे हिंदुस्तान नहीं झेलेगा!
इससे पहले राजू दास पर सपा नेताओं के परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। दरअसल, कुछ दिन पहले राजू दास ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेके गए जूते को लेकर अखिलेश यादव पर जूते की पिटाई का बयान दिया था। इसके बाद जवाब में पवन पांडे का भी बयान आया था, जिसमें पवन पांडे ने भी राजू दास पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही एक गंभीर बीमारी से पीड़ित होने का भी आरोप लगाया था।
Published on:
15 Nov 2023 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
