24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजू दास ने शेयर की भारत-पाक बॉर्डर पर उजाड़ हुए मन्दिर की तस्वीर, 11 महीने पहले अमित शाह ने किया था ई-उद्घाटन

अयोध्या के हनुमंतगढ़ी के महंत राजू दास (Raju Das) ने अपने एक्स यानी ट्विटर एकाउंट पर पाक अधिकृत कश्मीर में बसे शारदा पीठ (Sharda Peeth) की तस्वीर शेयर की है। क्या वह कोई इशारा दे रहे हैं?

less than 1 minute read
Google source verification
sharada peeth pok

sharada peeth pok temple

अयोध्या के हनुमंतगढ़ी के महंत राजू दास अपने एक्स यानी ट्विटर पर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (Indo-Pak Border) पर स्थित मंदिर की तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर शारदा पीठ की है। इसके बारे में बताया जाता है कि यह सरस्वती का प्राचीन मन्दिर है। माना जाता है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में शारदा के निकट किशनगंगा नदी (नीलम नदी) के किनारे स्थित है।

यह भारत-पाक नियंत्रण-रेखा यानी की एलओसी के बेहद करीब है। तस्वीर में मंदिर बेहद उजाड़ दिखाई दे रहा है। इसमें छत भी नहीं है। महज पत्‍थर के ढांचे पर किसी तरह खड़े हुए इस मंदिर में सफेद शीलालेख भी है। इसमें इसके इतिहास के बारे में जानकारी है।


इंटरनेट पर मौजूद अलग-अलग जानकारियों के अनुसार, आजादी की लड़ाई और भारत-पाक विभाजन के बाद शारदा पीठ पर जाने वाले दर्शनार्थियों में काफी कमी आई है। असल में वहां जाने के लिए अलग से प्रमाण पत्र लेना पड़ता है। हालांकि ऐसा केवल भारतीयों को करना होता है। इसे अनापत्ति प्रमाणपत्र कहा जाता है।

अयोध्या की ताजा खबरें- Ayodhya News in Hindi


मार्च 2023 में भारतीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार मंदिर के लिए करतारपुर शैली का गलियारा खोलने की दिशा में आगे बढ़ेगी। हालांकि अभी इस दिशा में कदम बढ़ाए जाने बाकी हैं। इस मंदिर में मां शारदा हाथ पर घंटा, अमृत कलश, शक्ति अस्त्र, धनुष, वाण, रत्न कलश लिए शेर के ऊपर विराजमान हैं।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग