राम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रथम तल का भी काम और दर्शन पूजन के साथ चलता रहेगा। जिसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को प्रवेश किस मार्ग से कराया जाए जिससे मंदिर निर्माण के कार्य में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को समाप्त हुई। श्री राम जन्मभूमि मंदिर अब आकार लेने लगा है। जहां भूतल का निर्माण अक्टूबर तक पूर्ण हो जाएगा।