23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Mandir ayodhya : राजनीति की शिकार में बंशी पहाड़पुर के पत्थरों का खदान

निर्माण समिति की बैठक के बाद अयोध्या पहुंचे चम्पतराय ने कहा राजस्थान के पत्थरों को लेकर राज्य सरकार से की जा रही है बातचीत

less than 1 minute read
Google source verification
राजनीति की शिकार में बंशी पहाड़पुर के पत्थरों का खदान

राजनीति की शिकार में बंशी पहाड़पुर के पत्थरों का खदान

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

अयोध्या. राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने के बाद अयोध्या पहुंचें राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने जानकारी दी है कि अभी बंसी पहाड़पुर के पत्थरों को निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है। वहीं इस मामले में राजनीति भी कम नही है। इसलिए सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : पटना के हनुमान मंदिर पर अयोध्या हनुमान गढ़ी के पंचों ने नियुक्त किया सर्वराकार

राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर नींव भराई का कार्य किया जा रहा है सितंबर के प्रथम सप्ताह तक इस कार्य को पूरा किए जाने के बाद मिर्जापुर के पत्थरों से प्लिंथ निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा। तो वही इस बीच मंदिर निर्माण के लिए शुरू होने वाले कार्यशाला पर अभी भी अटकले लगी हुई हैं। क्योंकि राजस्थान के बंसी पहाड़पुर से निकलने वाले पत्थरों के खदान को प्रारंभ नहीं किया जा सका है जिसको लेकर लगातार प्रयास किया रहा है जल्द ही राज्य सरकार व केंद्र सरकार के बीच समन्वय स्थापित किये जाने के साथ पत्थरों को अयोध्या लाए जाने का क्रम भी शुरू होगा।

यह भी पढ़ें : राम मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ पक्षकार धर्मदास ने थाना राम जन्मभूमि में दी तहरीर

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त नहीं हुई है राजनीति के कारण आगे किसी भी प्रकार से दिक्कतें ना आए इसके लेकर भी सभी सरकारों से बात की जा रही है। कोई भी अधिकारी हस्ताक्षर करने से पहले सभी प्रोसेज को पूरा कर लेता है। तब वह हस्ताक्षर करता है। सब प्रोसेज में है। जल्द ही इसका रास्ता निकल जायेगा।