29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर निर्माणः डोर टू डोर शुरू हुआ अभियान, अब तक जमा हुए 600 करोड़

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में अब तक करीब 600 करोड़ रुपए जमा हो चुके है, जिनमें 100 करोड़ रुपए से अधिक के चेक भी शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण में सहयोग देगा मोरबी सिरेमिक उद्योग

Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण में सहयोग देगा मोरबी सिरेमिक उद्योग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Construction) के लिए चलाए गए निधि समर्पण अभियान के पहले चरण में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में अब तक करीब 600 करोड़ रुपए जमा हो चुके है, जिनमें 100 करोड़ रुपए से अधिक के चेक भी शामिल हैं। सोमवार को निधि समर्पण अभियान का दूसरा चरण भी शुरू हो गया। ट्रस्ट ने कहा कि स्वयंसेवक, डोर टू डोर जाकर 10 से 1,000 रुपये व उससे अधिक की धनराशि एकत्रित करेंगे। पहले चरण के बाद अब यह दूसरा व अंतिम चरण 27 फरवरी तक जारी रहेगा। ट्रस्ट अधिकारियों के अनुसार, अब तक वे विशिष्ट और प्रमुख लोगों के पास जाते थे जो 2,000 रुपये या उससे अधिक दान करने में रुचि रखते थे। अब वह उन आम लोगों से भी संपर्क करेंगे जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन मंदिर निर्माण में योगदान देने के इच्छुक हैं।

ये भी पढ़ें- UP Weather: मौसम विभाग का 6 फरवरी तक इन स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान, बढ़ेगी ठंड

अयोध्या के तीन बैंकों में जमा हैं रुपए-
तकरीबन छह सौ करोड़ रुपए अयोध्या के एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा हैं। हालांकि कुल राशि कितनी है, इसपर तस्वीर अभियान की समाप्ति पर साफ होगी। ओयोध्या में ट्रस्ट कार्यालय के आधिकारिक प्रभारी, प्रकाश गुप्ता ने बताया कि देश भर में अभियान जारी, अभी भी 100 करोड़ से ज्यादा के चेक बैंकों में जमा किए जाने हैं और बहुत सी नकदी अभी भी हमारे पास नहीं है। यह राशि 500 करोड़ रुपये से ऊपर हो सकती है। अभियान के समाप्त होने पर सटीक राशि की पुष्टि की जा सकेगी। हर दिन भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं को हजारों प्रविष्टियाँ मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें- बिजली सप्लाई के लिए उपभोक्ताओं को नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार, यह व्यवस्था होगी लागू

इन्हीं खातों में नित्य संग्रहीत धनराशि जमा की जा रही है। मकर संक्रांति से शुरू हुए देशव्यापी निधि समर्पण अभियान के लिए तीनों बैंकों में विशेष खाता खोला गया। बताया जा रहा है कि केवल एसबीआई में तीन सौ करोड़ जमा हुए हैं। बाकी बची राशि पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा है। निधि समर्पण अभियान से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि अभी तकरीबन डेढ़ सौ करोड़ रुपए के चेक क्लीयरिंग के लिए लगे हैं। एक-दो दिन में वह भी खातों में जमा हो जाएंगे।

Story Loader