
Ayodhya
पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
अयोध्या. राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Nirman) की अगली कड़ी का काम शुरू होने को है। रामजन्मभूमि परिसर (Sri ram janmbhoomi) में नौ या दस अप्रैल से नींव भराई का काम शुरू हो जाएगा। अभी ग्राउंड इम्प्रूवमेंट का काम जारी है। इसके लिए इंजीनियर फील्ड मटीरियल की आपूर्ति भी शुरू हो चुकी है। एलएंडटी ने फील्ट मटीरियल के लिए अलग-अलग कंपनियों से सैंपल लिए थे और उन्हें प्रयोगशालाओं में भेजें थे। जांच में सही पाए जाने के बाद आपूर्ति के लिए इनके ऑर्डर दिए गए। इसके अतिरिक्त मई माह से राम मंदिर के लिए मिर्जापुर की शिलाएं भी आना शुरू हो जाएंगी।
श्रीराम जन्मभूमि के लिए सीमेंट की भी आपूर्ति शुरू हो रही है। बताया जा रहा है कि 5 अप्रैल तक रामजन्मभूमि परिसर में यह मैटेरियल स्टॉक कर लिए जाएंगे। उधर फ्लाई एश मतलब कोयले की राख ऊंचाहार थर्मल पॉवर कॉर्पोशन से आनी शुरू हो गई है। रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए नींव के लिए 40 फीट गहराई तक खुदाई कर गड्ढे को रोलर से जमीन को लेवल कर दिया गया है। ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि परिसर में काम करने वालों मजदूरों के छुट्टी है, जिस कारण काम बंद है, लेकिन तीन अप्रैल तक सभी मजदूर वापस आ जाएंगे। जिसके बाद नींव भराई के काम में तेजी आएगी।
Published on:
01 Apr 2021 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
