20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर ने सरकार को दिया 400 करोड़ का Tax, चंपत राय ने दी जानकारी 

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर ट्रस्ट ने सरकार को लगभग 400 करोड़ रुपये कर के रूप में अदा किए हैं। तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय ने बताया कि यह राशि कुल खर्च का केवल 18% है।

less than 1 minute read
Google source verification
राम मंदिर ने सरकार को दिया 400 करोड़ का Tax, चंपत राय ने दी जानकारी

Ram Mandir: अयोध्या में स्थित राम मंदिर ने सरकार को पिछले 5 सालों में लगभग 400 करोड़ रुपए का टैक्स दिया है। यह जानकारी रविवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने दी है। उन्होंने कहा कि यह राशि पांच फरवरी, 2020 से पांच फरवरी, 2025 के बीच चुकाई गई है। उन्होंने कहा कि इसमें से 270 करोड़ रुपये माल और सेवा कर (जीएसटी) के रूप में भुगतान किए गए, जबकि शेष 130 करोड़ रुपये अन्य विभिन्न कर श्रेणियों के तहत भुगतान किए गए।

तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 5 फरवरी 2020 से 28 फरवरी 2025 तक राम मंदिर निर्माण और अन्य कार्यों पर कुल 2150 करोड़ रुपये खर्च हुए। इसमें केंद्र और विभिन्न राज्यों को करों के रूप में 396 करोड़ रुपये दिए गए, जो कुल खर्च का 18% है। उन्होंने यह भी बताया कि जीएसटी के रूप में 272 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर में रामराज की होली! इकबाल अंसारी ने साधु-संतों संग खेली गुलाल की होली

विभिन्न मदों में खर्च का विवरण

इसके अलावा, 39 करोड़ रुपये टीडीएस, 14 करोड़ रुपये लेबर सेंसस, और 7.04 करोड़ रुपये पीएफ व ईएसआई सहित अन्य खर्चों पर खर्च किए गए। बीमा पॉलिसी के लिए 4 करोड़ रुपये, अयोध्या विकास प्राधिकरण को श्री राम जन्मभूमि के नक्शे के लिए 5 करोड़ रुपये, और जमीन खरीद के लिए स्टांप ड्यूटी व पंजीयन फीस पर 29 करोड़ रुपये चुकाए गए। बिजली बिल के रूप में 10 करोड़ रुपये, जबकि कर्नाटक, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों को पत्थरों की रॉयल्टी के लिए 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम को वाटर टैक्स का कोई भुगतान नहीं किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग