Ram Mandir Katha Quiz 8: राम मंदिर के बारे में आज आपने क्या जाना?
Ram Mandir Katha Quiz 8: पत्रिका राम मंदिर कथा की इस कड़ी में आज हम आपको रामजन्म स्थान के सहित अन्य कई ऐसे स्थलों के बारे में बताएंगे, जिनका संबंध त्रेतायुग से है। कथा के अंत में एक क्विज भी दिया गया है, जिसके विजेता को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। साथ ही एक लकी विजेता को मिलेगा पत्रिका समूह की ओर से राम मंदिर ट्रिप का मौका।