
Ayodhya Ram Mandir: एक जुलाई से रामलला की सेवा पांच पुजारियों की जगह 25 पुजारी करेंगे। पुजारियों के रोस्टर की घोषणा रविवार यानी कल होगी। इस दौरान सभी प्रशिक्षित 20 पुजारियों को नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा। साथ ही उनके प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र और उनकी सेवा के बदले वेतन निर्धारण की भी जानकारी दी जाएगी।
नई व्यवस्थाओं में प्रमुख व्यवस्था यह होगी कि पुजारी राम मंदिर में एंड्रायड फोन नहीं रखेंगे। जरूरत पर पुजारी बातचीत के लिए कीपैड वाले मोबाइल का ही उपयोग करेंगे।यह फैसला वरिष्ठ और कनिष्ठ सभी पुजारियों पर लागू रहेगा।
इसी के लिए धार्मिक न्यास समिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि, तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय, दिल्ली के प्रोफेसर जयकांत मिश्र, न्यासी डा. अनिल मिश्र, मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव, रामकथा कुंज के पीठाधीश्वर डा. रामानंद दास महाराज, उनके उत्तराधिकारी महंत सत्यनारायण दास व हनुमत निवास महंत आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण महाराज शामिल रहेंगे। यह बैठक रामकोट स्थित नवीन आवासीय कार्यालय में प्रस्तावित है।
Published on:
29 Jun 2024 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
