1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya : रामलला को नहीं चाहिए सोना-चांदी, कैश कीजिए दान

- Shree Ram Janm Bhoomi tirth kshetra Trust की अपील- अब तक Donation में आ चुका है एक क्विंटल Gold-Silver- भर चुकी हैं बैंक की कई तिजोरियां- बैंक ने खड़े किए हाथ, कहा-ईंटों को रखने के लिए कहां से लॉकर

2 min read
Google source verification
Ayodhya : रामलला को नहीं चाहिए सोना-चांदी, कैश कीजिए दान

Ayodhya : रामलला को नहीं चाहिए सोना-चांदी, कैश कीजिए दान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए नींव का शिलान्यास 5 अगस्त को होना है। उसके पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला (Ramlala) के लिए दान (Donation) में सोने-चांदी की ईंटें भेज रहे हैं। भारी मात्रा में आ रहा धातुओं का दान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shree Ram Janm Bhoomi tirth kshetra Trust) और बैंक के लिए के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। बैंक की कई तिजोरियां भर गयी हैं। बैंक का कहना है कि सोने-चांदी की ईंटों को रखने के लिए आखिर वे इतना बड़ा लॉकर कहां से लाएं। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह सोने-चांदी की ईंटों की जगह ट्रस्ट के खाते में नगदी (Cash) जमा कराएं।

राम मंदिर निर्माण के लिए दान में अब तक एक क्विंटल से अधिक सोने-चांदी की ईटें मिल चुकी हैं। इनमें से अधिकतर नींव में इस्तेमाल के लिए मिली हैं। ट्रस्ट का कहना है इनमें से कुछ की गुणवत्ता का सवाल है। दूसरे इतनी वजनी धातु को बैंक के किस लॉकर में रखा जाए। इसीलिए ट्रस्ट ने रुपए दान करने की अपील की है ताकि इसका इस्तेमाल मंदिर निर्माण और अन्य जरूरी चीजों में किया जा सके। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि सोने-चांदी और आभूषणों का दान मान्य है, लेकिन श्रद्धालु इसी तरह धातु दान करते रहे तो ट्रस्ट के लिए मुश्किल होगी।

लॉकडाउन में रामलला को को 6 करोड़
रामनवमी पर ट्रस्ट का खाता खुला था, तब खाते में 10 करोड़ रुपए स्थानांतरित किये गए थे। बड़ी मात्रा में सोना-चांदी भी था। इस बीच लाकडाउन के चार महीनों में रामलला को 6 करोड़ से अधिक का दान मिला है। ट्रस्ट कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के भारतीय स्टेट बैंक में दो बैंक खाते हैं। एक बचत खाता और चालू खाता। अब विदेशी दानकर्ताओं की सुविधा के लिए पंजाब नेशनल बैंक में एक नया खाता खोलने की योजना है।

मंदिर के लिए 5 करोड़ देंगे मुरारी बापू
इस बीच कथावाचक मुरारी बापू ने मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए दान देने का ऐलान किया है। मोरारी बापू ने कहा कि गांधी नगर स्थित चित्रकूट धाम की तरफ से राम जन्मभूमि के लिए पांच लाख और श्रोताओं और रामभक्तों से दान लेकर पांच करोड़ रुपए दिये जाएंगे।