Video: राम मंदिर को बाबर ने नहीं तो किसने तोड़ा?
Ram Mandir Katha: क्या आप जानते हैं कि असल में राम मंदिर बाबर नहीं बल्कि एक फकीर की वजह से तोड़ा गया था। इस फकीर का नाम था फजल अब्बास कलंदर। फकीर ने बाबर के सामने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की शर्त रखी। बद्दुआ लगने की डर से बाबर फकीर की बात मान गया और उसने अपने सेनापति मीर बांकी को मंदिर तोडऩे का आदेश दिया।