12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मिट्टी के बने दीपों से सजेगी राम नगरी

दीपोत्सव में इस वर्ष राम की पैड़ी सहित अयोध्या के मंदिरों पर भी जलाई जाएगी दीप

less than 1 minute read
Google source verification
ayodhya

मिट्टी के बने दीपों से सजेगी राम नगरी

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में 2019 में होने वाले दीपोत्सव पर इस बार राम की पैड़ी सहित अयोध्या के प्रमुख मंदिरों पर भी बड़ी संख्या में दीप जलाएंगे जो कि अयोध्या के दीपोत्सव का आकर्षक का केंद्र होगा। इसके साथ ही अयोध्या की सरयू घाट, गुप्तार घाट, राम कथा पार्क, रामकथा संग्रहालय सहित अयोध्या के प्रमुख मार्गों को भव्य रूप में सजाई जाने को लेकर अभी से ही जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

दीपोत्सव पर इस बार पूरी अयोध्या नगरी को दीपों से सजाया जाएगा। सरयू घाट से लेकर सभी मठ मंदिरों तक इस बार दीप जलाए जाने की योजना उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बनाई है। दीपोत्सव की तैयारी को लेकर आज अयोध्या में जिला अधिकारी के नेतृत्व में तैयारी बैठक की गई इस बैठक में दीपोत्सव के दौरान निकलने वाली शोभायात्रा में लगने वाली गाड़ियों की उपलब्धता, दीपोत्सव में दीपो को बनवाने के लिए कुम्हारों को चिन्हित किए जाने के साथ तेल, मोमबत्ती, बाती सहित अन्य सामग्री की व्यवस्था तथा गुप्तार घाट, राम की पैड़ी, अयोध्या सरयू घाट पर फसाड लाईटों के इप्रूवमेंट का कार्य , मल्टी लेवल पार्किंग राम कथा पार्क का विस्तारीकरण, रामकथा संग्रहालय में डिजिटल गैलरी व नगर की साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था किए जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस बैठक के दौरान अयोध्या जनपद के सीडीओ अभिषेक आनंद, एडीएम सिटी वैभव शर्मा, एडीएम वित्त व राजस्व गोरेलाल शुक्ला, एसपी सिटी अनिल कुमार सिसोदिया, एसडीएम सदर अर्पित गुप्ता , उप निदेशक पर्यटन बृजपाल सिंह, उप निदेशक सूचना अतुल मिश्रा, एआरटीओ वीके अस्थाना, उपनिदेशक रामकथा संग्रहालय योगेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज कुमार गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी व कार्रवाई संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।