24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में शुरू हुई राम रसोई, निःशुल्क मिलेगा सभी को भोजन

- रामलला के भोग के बाद राम रसोई में मिलेगा भोजन प्रसाद - अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को श्री राम रसोई कराएगा निःशुल्क भोजन  

2 min read
Google source verification
Ram Rasoi

Ram Rasoi

सत्य प्रकाश.

अयोध्या. राम मंदिर के पक्ष में उच्चतम न्यायालय में फैसले के बाद देश विदेश से रामलला के दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। इनके लिए पटना के महावीर ट्रस्ट ने निःशुल्क भोजन की व्यवस्था करते हुए राम रसोई खोली है। इसमें मुंडेश्वरी भवानी के प्रसिद्ध चावल का विशेष प्रसाद रखा गया है। इस दौरान भगवान श्री रामलला को लाजवाब व्यंजनों से भोग लगाने के बाद रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने रसोई का उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें- HYDERABAD GANGRAPE: समाजवादी,योगी सेना समेत कई संगठन उतरे सड़क पर, कहा- दोषियों का सिर कलम करो

मंदिर निर्माए के लिए 10 करोड़-

राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद अयोध्या में राम भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है। वहीं कोर्ट के फैसले के बाद अब रामलला को स्वादिष्ट व्यंजनों से प्रतिदिन भोग लगाए जाने की भी तैयारी है। साथ ही अयोध्या आने वाली श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर आज श्री राम जन्मभूमि के निकट अमावा मंदिर में श्री राम रसोई का वैदिक मंत्रों द्वारा प्रारम्भ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान श्री रामलला का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ महावीर ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण को लेकर 10 करोड़ का योगदान देने की भी घोषणा की।

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- इस काम के लिए कहा सीएम योगी की लें मदद, लिखें पत्र

सभी को मिलेगा निःशुल्क भोजन-

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने बताया कि यह रसोई अक्षय रसोई है। इस रसोई में कभी अन्न की कमी नहीं पड़ेगी। वहीं उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन के लिए भटकना पड़ता था। इस रसोई में बड़ा छोटा कोई भी व्यक्ति हो, वह सभी एक पंक्ति में बैठकर भोजन कर आनंदित होंगे।

अन्न की नहीं होगी कमी-

वहीं महावीर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भोजन कराना बहुत ही उत्तम लग रहा था। और महावीर मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से आज राम रसोई प्रारम्भ हो रही है। अयोध्या के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अभी प्रतिदिन 3 घंटे भोजन दिया जाएगा। इसमें संख्या की कोई सीमा नहीं हैं। चाहे जितने राम भक्त हो सभी को भोजन मिलेगा। यह रसोई सालो साल चलेगी। इसके लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था कर रखी है। इसके साथ मंदिर निर्माण में 10 करोड़ का योगदान होगा। अन्न दान बहुत बड़ा योगदान है, इसके लिए यह रसोई प्रारम्भ हुई है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग