1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 महीने का फ्री रिचार्ज! राम मंदिर उद्घाटन की खुशी में वायरल हो रहा लिंक, जानें सच्चाई

Ram Mandir: राम मंदिर उद्घाटन की खुशी में 3 महीने का फ्री रिचार्ज का एक लिंक वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि इसकी सच्चाई क्या है।

2 min read
Google source verification
_ram_mandir_free_reachrge.jpg

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। ऐसे में उद्घाटन से पहले ही कई तरह के पोस्ट और मैसेज वायरल हो रहे हैं। इसी बीच फ्री रिचार्ज से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है। इसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर स्थापित होने की खुशी में PM मोदी और CM योगी पूरे भारत को 3 महीने का फ्री रिचार्ज देंगे। इस पोस्ट के साथ एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि यह पोस्ट कितना सच है।

क्या है वायरल मैसेज?
फ्री रिचार्ज के वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “Ram Mandir ऑफर: 22 January को अयोध्या में राम मंदिर स्थापित होने की खुशी में मोदी और योगी दे रहे हैं पूरे भारत को फ्री ₹749 वाला 3 महीने का रिचार्ज। तो अभी नीचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें।”

इस मैसेज के साथ एक लिंक भी mahacashhback.in शेयर किया जा रहा है।

फैक्ट चेक
वायरल पोस्ट को चेक करने के लिए हमने BJP के वेरिफाइड सोशल मीडिया और जियो के सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइट को चेक किया। यहां पर इस वायरल पोस्ट से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिली। इसके बाद हमने साइट चेक किया तो साइट पर राम मंदिर की फोटो लगी हुई है और कुछ ऐसा पेज खुलकर सामने आया।

निष्कर्ष: पत्रिका ने अपनी पड़ताल में पाया कि राम मंदिर के नाम से वायरल हो रही रिचार्ज की ये लिंक फेक लिंक है। राम मंदिर बनने के खुशी में सरकार की तरफ से फ्री रिचार्ज देने का दावा गलत है। लिंक पर क्लिक करने से उपभोक्ता धोखधड़ी का शिकार हो सकते हैं।