23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर आंदोलन ने लिखा अयोध्या का इतिहास : चम्पतराय

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा राम मंदिर आंदोलन से पहले नही मिलती थी राम जन्मभूमि की किताब अब 150 ग्रन्थ मौजूद

less than 1 minute read
Google source verification
राम मंदिर आंदोलन ने लिखा अयोध्या का इतिहास : चम्पतराय

राम मंदिर आंदोलन ने लिखा अयोध्या का इतिहास : चम्पतराय

अयोध्या : डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित लोक में राम कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर आंदोलन को लेकर मंच पर अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि हमारी पहचान लड़ने वाली बन गई है। बाबरी विध्वंस मामले पर तंज कसते हुए कहा कि हम पर डकैती का मुकदमा चल रहा है महंत नृत्य गोपाल दास पर और हम पर 26 साल से मुकदमा चल रहा है। उन्होंने कहा कि जब राम जन्मभूमि आंदोलन को लेकर हुए अयोध्या पहुंचे तो अयोध्या सन्नाटे में थी। और अब इसी कमी को हम अब दूर कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि 35 साल पहले राम जन्म भूमि की अयोध्या में कोई किताब नहीं मिलती थी लेकिन अब राम जन्मभूमि पर लिखी 150 ग्रंथ मार्केट में मौजूद है।

वहीं चंपत राय ने कहा कि महात्मा गांधी को ऐसे ही देश की आजादी के लिए प्रेरणा नहीं मिली उनको भी कहीं न कहीं ठेस पहुंची तब वह देश को आजाद कराने के लिए आगे आए। इसी तरह से जब मैं अयोध्या में बाबरी मस्जिद देखता था तो मेरे दिल को ठेस पहुंचती थी और फिर मैंने मन मे बैठा लिया कि यह कलंक देश पर बहुत दिन ज्यादा नहीं रहेगा और यह मौका 6 दिसंबर 1992 को आ ही गया। और अब अयोध्या में राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अवध विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में चंपत राय के साथ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत ने गोपालदास रिसीवर सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्र दास सदस्य अनिल मिश्र भी मौजूद रहे।