29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंत नृत्य गोपाल दास ने अपने जन्मोत्सव पर कहा राम मंदिर ही अंतिम सपना

महंत नृत्य गोपाल दास जी जन्मोत्सव पर अयोध्या में निकाली गई भव्य शोभायात्रा , भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी

2 min read
Google source verification
 ayodhya

patrika ayodhya

सत्य प्रकाश
अयोध्या : राम मंदिर निर्माण ही जीवन का अंतिम सपना श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के 80 वें जन्मोत्सव पर अयोध्या के संतो ने बधाई देने के लिए पहुंचे तथा इस अवसर पर एक विशाल शोभा यात्रा भी निकाला गया.


बाजे गाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा

महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव पर अयोध्या के मणिराम दास छावनी से बाजे गाजे और रथ के साथ विशाल शोभायात्रा निकाला गया जो कि जानकी घाट, रामघाट, रानीबाजार, हनुमानगढ़ी ,श्रृंगार घाट, प्रमोदवन होते हुए पुनः वापस मणिराम छावनी पर समाप्त हुआ. इस बीच देश भर से आए भक्त दर्शन करने के लिए उमड़े रहे और अपनेेेे गुरु के जन्मोत्सव पर नाचते हुए झूमते रहे तथा वहीं अयोध्या के भी साधु संत भी जन्मोत्सव की बधाई देने लिए मणिराम दास छावनी पर पहुंच रहे है,


राम मंदिर निर्माण ही आखरी सपना

श्री रामजन्मभूमि नाथ के अध्यक्ष मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने अपने जन्मदिन पर पत्रिका टीम से खास बातचीत में बताया कि आज हमारा 80 वाँ जन्म उत्सव का कार्यक्रम लोग मना रहे हैं लेकिन हमारा अंतिम सपना है कि भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या के राम जन्मभूमि पर बने तथा देश में अखंडता के साथ अयोध्या का विकास , मां सरयू की पवित्रता बनी रहे इसके लिए नदी में गिरने वाले सभी नाले बंद हो तथा बताया कि हमारा जीवन समाज और भगवान के चरणों में सेवा के लिए रहा है ।

संत व हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त

इस मौके पर मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी कमल नयन दास, दशरथ महल बड़ा स्थान के महंत बिंदुगद्वाचार्य, महंत अर्जुन दास, महंत कन्हैया दास, नाका हनुमान गढ़ी के महंत राम दास, महंत गिरीश दास के साथ अयोध्या विधायक वेद गुप्ता,नगर निगम अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय तथा हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे.