राम मंदिर निर्माण के भरतीय स्टेट बैंक में ट्रस्ट के खाता खुलने के बाद दान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज पहला दान हैदराबाद के मनीकुण्डा के रहने वाले चल्ला श्री निवास ने चांदी का ईंट दिया। जिसका वजन 2 किलो ग्राम बताया हैं। मिले दान को सुरक्षित रखने की व्यवस्थित स्थान अभी उपलब्ध न होने के कारण उसे जिला कोषागार में पूर्व में रखे श्री रामलला के अन्य सामानों के साथ सुरक्षा अधिकारियों की बीच रखा गया है।
हैदराबाद से आये चल्ला श्री निवास ने बताया कि यह दान उनके निजी फाउडेशन की तरफ से सैम्पल के तौर पर दी गयी है। अभी 34 और ईटें देने का संकल्प लिया है। तेलंगाना में 34 जिले है। हर जिले के नाम से एक ईट दी जायेगी। इसके साथ सोने की पांच किलो की ईट भी प्रदान की जायेगी। जिसे खुद से तैयार किया है। चांदी की एक ईट बनाने में करीब 1 लाख 63 हजार की लागत आती है। दानस्वरूप देते हुए इसे श्री रामलला की मूर्ति के नीचे रखने का अनुरोध किया गया है।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि चल्ला श्रीनिवास का फाउन्डेशन है जो चैरीटेबल काम करता है। इसी फाउन्डेशन की तरफ से दी गयी चांदी की ईट को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टियों की उपस्थिति में स्वीकार किया गया है। जिसको ट्रेजरी में रखा जायेगा। रामजन्मभूमि को लेकर मिलने वाले चंदे को लेकर ट्रस्ट द्वारा शीघ्र एडवाईजरी जारी की जायेगी। इसमें जो आईएफसी कोर्ड समेत जानकारी सार्वजनिक की जायेगी। एप्स इसके लिए डेवलेप किये जायेंगे। जिससे लोग आनलाइन इसे ट्रांसफर कर सके।