21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya : 24 जनवरी 2024 से खुल जाएगा राम मंदिर, जानिए कहां तक बनकर हुआ तैयार

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर को भक्तों के लिए जाने की तैयारी शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
ट्रस्ट ने जारी की मंदिर निर्माण की नई तस्वीर

ट्रस्ट ने जारी की मंदिर निर्माण की नई तस्वीर

देश की राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राम मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोले जाने की तिथि को भी तय कर लिया गया। 24 जनवरी 2024 में अयोध्या में भगवान श्री रामलला का दर्शन भव्य मंदिर में कर सकेंगे इस बात की जानकारी मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने दी है।

राम मंदिर को खोले जाने की तैयारी

अयोध्या में भगवान श्री रामलला के मंदिर निर्माण में दूसरे चरण के कार्य की तैयारी शुरू कर दी गई। पहले चरण में भूतल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिसमें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर के अंदर साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया जाए जिसकी एक तस्वीर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किया है।

ट्रस्ट ने जारी की मंदिर निर्माण की नई तस्वीर

राम मंदिर निर्माण की भव्य तस्वीर सामने आई है। उसमें आकर्षक जालीदार नक्काशी किए हुए पत्थरों से तैयार किया गया है। जिसमें गर्भगृह के चारों तरफ राजस्थान के पत्थरों से बनाएगी मोटी दीवार और पांच मंडपों को तैयार करने के लिए 166 पीलर को खड़ा किया गया है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा की माने तो मंदिर परिसर की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है इसके साथ ही फोटो में दिख रहे दीवारें व खंभों में अब देवी-देवताओं के चित्र उकेरे जाएंगे।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे पीएम मोदी

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 15 जनवरी 2024 से 23 जनवरी 2024 तक हर हाल में कर लिया जाना है जिसके लिए श्री राम जन्म उत्सव समिति का गठन किया है और मंदिर परिसर में तैयारियों का दौर शुरू कर दिया गया है। तो इस आयोजन में शामिल होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है।

मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहा फर्श

मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र एक इंटरव्यू के दौरान राम मंदिर निर्माण और प्रतिष्ठा उत्सव की जानकारी मंदिर के भूतल का कार्य पूरा हो गया है। मंदिर के अंदर फर्श को तैयार किया जा रहा है। वहीं जो खंभे और दीवार बनाई गई है। उसमें देवी देवताओं के चित्र उकेरे जा रहे हैं। जिसे दिसबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग