
दीपोत्सव की तर्ज पर अब अयोध्या में सजेगा रामायण मेंला
अयोध्या में रामायण मेला इस वर्ष राम भक्तों और धार्मिक क्षेत्र के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा, जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, दीपोत्सव में श्री योगी ने अयोध्या वासियों से आवाहन किया था कि भगवान राम और रामायण के प्रसंगों पर आधारित कार्यक्रम बड़े स्तर पर होते रहने चाहिए, रामायण मेला समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि इसी मंशा की पूर्ति के लिए इस वर्ष हो रहे चार दिवसीय रामायण मिले के कार्यक्रमों को सृजित किया है,कि संपन्न होने वाले हर कार्यक्रम सनातन धर्म और आमजन के लिए एक सशक्त संदेश बन जाएंगे,रामायण मेला का प्रथम दिन दोपहर 2:00 बजे उद्घाटन सत्र का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे और सांस्कृतिक संध्या में रामायण की मार्मिक प्रस्तुति के प्रसंग प्रस्तुत किए जाएंगे, इसी के साथ रामायण चित्र वीथिका की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी,दूसरे दिन प्रदेश के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री जय वीर सिंह मुख्य अतिथि होंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत राम विवाह के साथ ही अन्यान्य प्रकार के लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे,इन्हीं कार्यक्रमों की प्रस्तुति तीसरे दिन भी की जाएगी।
रामलला के दरबार में रामायण मेले का पोस्टर हुआ जारी
जबकि चौथे दिन रामायण मेले के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद रहेंगे और संपूर्ण रामायण मेला के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा,इसी के साथ रामायण के प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की गई है,विगत 40 वर्षों में रामायण मेला में काफी उतार-चढ़ाव देखा, कभी शासन सत्ता से अपेक्षित सहयोग ना मिलने के कारण रामायण मिला को औपचारिक रूप में संपन्न करना पड़ा,तो कभी शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलने के कारण रामायण मेला दिव्य और भव्य रुप में भी आयोजित हुआ,40 वर्षों में ऐसे भी दिन आए जब देश विदेश की रामलीला का मंचन हुआ,साहित्य,संस्कृति,कला, संगीत और धर्म क्षेत्र के मूर्धन्य लोगों ने अपनी प्रतिभा से रामायण मेला में चार चांद लगा दिया था,फिलहाल इस वर्ष रामायण मेंला आकर्षक और प्रभावशाली ही नहीं होने जा रही है,बल्कि समाज के लिए एक बड़ा संदेश भी प्रसारित करेगी।
27 नवंबर को सीएम योगी रामायण मेला का करेंगे उद्घाटन
रामायण मेले के संयोजक आशीष मिश्रा बताते हैं कि अयोध्या सरयू तट पर स्थित राम कथा पार्क में आयोजित होने वाले इस रामायण मेले में रामायण के प्रसंगों पर आधारित भगवान के चरित्र को दर्शाया ही नहीं जाएगा बल्कि उन्हें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक एक रामराज्य संदेश देने का कार्य करेगा। आयोजन में देश भर के राष्ट्रीय कलाकार प्रतिभाग करेंगे तो वहीं जानकारी दिए कि इस रामायण मेले को आदित्य बनाने के लिए उन्होंने राम जन्मभूमि रामलला के समक्ष रामायण मेले के पोस्टर का अनावरण किया गया था जिस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सहमति जताई है।
Published on:
22 Nov 2022 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
