18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रकट हुए रघुनाथ अयोध्या के 8000 मंदिरों एक साथ हुई मंगल स्तुतियों से उतारी गई आरती

राम जन्मभूमि परिसर स्थित भगवान श्री राम के अस्थाई मंदिर में भव्य आरती का हुआ आयोजन पंजीरी, पंचामृत, मेवा व मिष्ठान फल से लगा भोग

less than 1 minute read
Google source verification
प्रकट भयो रघुनाथ अयोध्या के 8000 मंदिरों एक साथ हुई मंगल स्तुतियों से उतारी गई आरती

प्रकट भयो रघुनाथ अयोध्या के 8000 मंदिरों एक साथ हुई मंगल स्तुतियों से उतारी गई आरती

अयोध्या. भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी - राम नगरी अयोध्या आज एक बार फिर भगवान श्री राम के जन्म होते ही पूरी नगरी गुंजायमान हो गई। राम जन्म भूमि परिसर में स्थित भगवान श्री रामलला के अस्थाई मंदिर सहित 8000 मंदिरों में भगवान का प्रतीकात्मक जन्म हुआ। और
और भव्य आरती भी उतारी गई।

मंगल स्तुतियों से हुआ रामलला का हुआ अभिनंदन

श्री राम जन्मभूमि पर पहली बार श्री रामलला का जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। भगवान के अस्थाई मंदिर को फूल व पत्तियों से सजाया गया था। तो वहीं श्री रामलला को सुबह इत्र व पंचामृत से अभिषेक किया गया। और पीले रंग का वस्त्र धारण किये। तो वहीं दोपहर 12 बजे भगवान श्री रामलला का प्रतीकात्मक जन्म हुआ। इस दौरान भव्य आरती हुई और मंगल स्तुति से भगवान का अभिनंदन हुआ।
जिसके बाद 56 व्यंजनों के साथ ढाई कुंतल पंजीरी और 5 कुंटल बूंदी व मेवा और फल से भोग लगा। जिसका प्रसाद भी आने वाले श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।

कड़ी सुरक्षा के बीच अयोध्या में रामनवमी मेला संपन्न

भगवान श्री राम के जन्म उत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने सही में स्नान करने के बाद भगवान श्री रामलला सहित हनुमानगढ़ी मंदिर में विराजमान बजरंगबली का भी दर्शन किया। पूरी अयोध्या श्रद्धालुओं से पटी रही। जिसको देखते हुए शासन और प्रशासन की नजरें भी अयोध्या पर बनी रहे पूरी अयोध्या को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया 6 जून 27 सेक्टर में बांटे गए स्थान स्थान पर पीएसी व पुलिस के जवानों के साथ ही पहली बार सीमा सुरक्षा के बलों ने भी मोर्चा संभाला तो वही एसएससी, आईजी, डीएम सहित तमाम आला दिखाई खुद मेले के दौरान गस्त कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लेते रहे तो वहीं देर शाम होते ही इस पूरे मेला को सकुशल संपन्न हुआ।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग