राम जन्मभूमि गर्भगृह पर भगवान रामलला के विग्रह को विराजमान कराए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। आज ज्येष्ठ शुक्र पंचमी को 11.57 मिनट पर श्याम शिला पर विग्रह निर्माण के पहले शिला की विधि विधान पूर्वक वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा क्षमा याचना पूजन कर तरासी का कार्य आज से प्रारंभ किया गया। इस पूजन के दौरान मुख्य यजमान के रूप में मूर्तिकार विपिन भदोरिया और गणेश भट्ट मौजूद रहे। ट्रस्ट की माने तो नवंबर तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।