19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राण प्रतिष्‍ठा के पहले बदल गई रामलला की मूर्ति! मूर्तिकार योगीराज ने किया हैरान करने वाला दावा

रामलला को मूर्ति से पहले मूर्तिकार अरुण योगीराज कई मशहूर मूर्तियां बना चुके हैं। इनमें केदारनाथ के आदि शंकराचार्य और मैसूर में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा शामिल है।

less than 1 minute read
Google source verification
ram_mandir_yogiraj.jpg

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। दूर-दराज से आए लोग कंपकंपाती ठंड में रामलला की एक झलक को आतुर हैं। हर कोई भगवान राम की मनमोहक मूर्ति को देखकर भावुक है। इसी बीच रामलला की मूर्ति बनाने वाले मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज ने एक ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

दरअसल, कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने एक इंटरव्यू में रामलला की मूर्ति को लेकर अपना अनुभव शेयर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि राम मंदिर के गर्भगृह में जो रामलला की मूर्ति लगी है वो उन्होंने नहीं बनाई है। मूर्तिकार योगीराज की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।

योगीराज ने क्या कहा?
अरुण योगीराज ने कहा, "मैं 10 दिन से वहीं था, प्रतिष्ठा होने के बाद अलंकार होने के बाद मैं किनारे बैठा था। मैंने देखा तो लगा ये मेरा काम नहीं है। अंदर जाते ही भगवान बहुत चेंज हो गया। मेरे साथ दो तीन लोग बैठे थे उनसे मैंने शेयर किया कि ये बहुत अलग दिख रहा है। पता नहीं ये मेरा काम नहीं हो सकता।" आपको बता दें कि मूर्तिकार योगीराज कहना चाहते हैं कि मूर्ति के गर्भगृह में जाने के बाद मूर्ति के भाव बदल चुके हैं।

यह भी पढ़ें:प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के पास पहुंचा बंदर, लोग बोले- हनुमान पधारे हैं

योगीराज ने बनाई कई मशहूर मूर्तियां
आपको बता दें रामलला को मूर्ति से पहले मूर्तिकार अरुण योगीराज कई मशहूर मूर्तियां बना चुके हैं। अयोध्या से पहले अरुण योगीराज ने केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई थी, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। इसके अलावा मैसूर में उन्होंने 21 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा बनाई है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग